रांची (ब्यरो) । पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ के प्रांगण में एक भारत श्रेष्ठ सह कला उत्सव का संकुल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन सुबह द्वीप प्रज्जवलित कर सुबह 9.30 बजे किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत रांची संभाग के सात स्कूलों से पहुंचे विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें संगीत, नृत्य, वाद्ययंत्र, एकल नृत्य, कला प्रदर्शनी, ऑन स्पॉट पेंटिंग, नाटक और पारंपरिक कथा वाचन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन में निर्णायक मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रमों के परिणामों की घोषणा की गई। सभी कार्यक्रम स्कूल के प्रिंसिपल आरसी गोंड के निर्देशन में सपन्न हुआ।
आरएलएसवाई में लगा ब्लड डोनेशन कैंप
शुक्रवार को राम लखन सिंह यादव कॉलेज में रिम्स ब्लड बैंक द्वारा संचालित कॉलेज के आईक्यूएससी तथा एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले दर्शनशास्त्र के विद्यार्थियों द्वारा रक्तदान की शुरुआत की गई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो ने फूल देकर डोनर को सम्मानित तथा प्रोत्साहित किया। इस आयोजन में प्रधान सहाय सुनील कुमार, राहुल मिश्रा, गंगा राम, संदीप कुमार सहित कई विद्यार्थियों तथा वॉलंटियर्स ने रक्तदान करके समाज में ज़रूरत मंदों के लिये अपना सहयोग दिया । इस अवसर पर एनएसएस पदाधिकारी डॉ कुमारी रीता, डॉ मनीष चन्द्र टुडू, रवि कुमार तथा खुशनुमा परवीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।