रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची का नामकुम इलाका इन दिनों अपराधियों के लिए फेवरिट प्लेस बना हुआ है। एक के बाद एक लगातार अपराधी इस इलाके में कांड को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिनों एक दिन में तीन घंटे के अंदर अपराधियों ने तीन बड़े कांड को अंजाम दिया है। ढाई लाख की लूट के साथ-साथ दो चेन स्नेचिंग भी इलाके में हुई है। इसके बाद भी पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया नहीं अपना रही है। जबकि अपराधी बार-बार कांड को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इधर पुलिस सिर्फ योजना बनाने और समीक्षा बैठक करने में व्यस्त है। नामकुम में हुए तीनों क्राइम में महिलाओं को ही निशाना बनाया गया है। दोपहर बारह से तीन बजे तक अपराधियों ने तीन महिलाओं को शिकार बनाया। पहली घटना 12 से 1.15 बजे के बीच की है। इस दौरान दो अलग-अलग महिलाओं से चेन छिनतई की गई, जबकि दोपहर करीब तीन बजे बैंक से रुपया निकालकर घर जारी रही महिला से ढाई लाख लूटकर अपराधी फरार हो गए।
सिर्फ मामला दर्ज
इस सम्बन्ध में तीनों महिला किरण सिन्हा, राजश्री महतो और सोनी देवी ने नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। हालांकि अबतक पुलिस को किसी भी मामले में कामयाबी नहीं मिली है। जबकि जिले के पुलिस कप्तान बार-बार राजधानी में सब कुछ शांत होने का दावा करते हैं। इधर हर बार क्रिमिनल उनके दावों की पोल खोल देते हैं। अपराध सिर्फ नामकुम ही नहीं, बल्कि राजधानी के हर थाना क्षेत्र में भी हो रहे हैं।
महिला से ढाई लाख की लूट
जानकारी के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नामकुम शाखा से पैसा निकालकर जा रही चटकपुर निवासी सोनी देवी से पल्सर सवार दो युवकों ने ढाई लाख की छिनतई कर ली। वारदात मंगलवार दोपहर सवा तीन बजे की है। मामले में पीडि़त ने नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सोनी देवी के अनुसार, मंगलवार को पौने तीन बजे अपने भाई प्रभाकर हजाम के साथ बैंक से पैसा निकालने पहुंची। काउंटर से पैसा लेकर पर्स में रखने के बाद भाई के साथ बैंक से नीचे उतरीं और बाइक से सदाबहार चौक जा रही थी। इसी दौरान सप्ताहिक बाजार के समीप पीछे से बाइक सवार दो युवक उनके पास आए और बैग छिनकर सदाबहार चौक की ओर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों को पकडऩे का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पर्स और कुछ समान खेलगांव एरिया में रोड किनारे मिला है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।
दो महिलाओं से चेन छिनतई
यह मामला भी मंगलवार का ही है। नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा नगर रोड नंबर 1, केतारी बागान निवासी किरण सिन्हा नामक महिला से बाइक सवार दो चेन की छिनतई कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, महिला अपने घर से घाट रोड स्थित दवा दुकान से दवा लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान गली में पीछा कर रहे दो बाइक सवार युवक उनके पास पहुंचे एवं चेन छिनतई कर फरार हो गए। दोनों काला हेलमेट पहने हुए थे। महिला ने इसकी जानकारी तुरन्त घर वालों और आसपास के लोगों की दी। जबकि दूसरी वारदात नामकुम के ही सामलोंग में हुई। जहां राजश्री महतो नामक महिला से स्नेचरों ने चेन की छिनतई कर ली। राजश्री महतो के अनुसार वो एसएस मेमोरियल कॉलेज कांके रोड से वापस घर आ रही थी। उसी समय ठीक महिला के घर के सामने समय करीब डेढ़ बजे दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झपट्टा मारकर चेन छिन ली और मोटरसाईकिल से तेजी से भाग निकले। राजश्री ने बताया कि चेन लगभग दो तोले का है, जिसमें मां दुर्गा का लॉकेट लगा हुआ है।
काम नहीं करने वाले दारोगा नपे
इधर गुरुवार को काम में लापरवाही बरतने वाले दारोगा पर गाज गिरी। एसएसपी चंदन सिन्हा ने ऐसे पुलिस कर्मियों को दूसरे थाना में शिफ्ट कर दिया। इसमें जिले के अलग-अलग थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। इन सब इंस्पेक्टरों का तबादला काम नहीं करने व लापरवाही बरतने की शिकायत के बाद किया गया है। लोअर बाजार थाना में तैनात एसआई विवेकानंद दूबे को डीसीबी शाखा, डीसीबी शाखा में तैनात शौरव शर्मा को सुखदेवनगर थाना, लालपुर थाना में तैनात मनीष पूर्ति को पुलिस लाइन, कांके थाना में तैनात संजय नायक को बरियातु थाना और मेसरा ओपी में तैनात रणजीत कुमार सिंह को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है।