रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची में हुड़दंगियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। जहां-तहां हुड़दंगी अड्डा बाजी और ड्रिंक करने लगे हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि अपार्टमेंट और पॉश इलाकों में भी हुड़दंगी बवाल काट रहे हैं। शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट करना इनके डेली रूटीन मेें शामिल हो गया है। दरअसल पुलिस ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसका नतीजा है कि गली-मुहल्लों, सड़क किनारे और अपार्टमेंट के नीचे अड्डेबाजी होने लगी है। दो दिन पहले ही लालपुर स्थित कोयला विहार अपार्टमेंट के ठीक नीचे कुछ युवक बैठ कर शराब पी रहे थे। जब अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए हटने को कहा तो सभी युवक गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने आए लोगों से भी वे लोग उलझ गए। यहां तक की जान से मारने की भी कोशिश की गई। यह किसी एक इलाके की घटना नहीं, बल्कि सिटी में हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं। लेकिन पुलिस की सक्रियता कहीं नजर नहीं आ रही।
रात 10 बजे बाद पेट्रोलिंग नहीं
सिटी में पुलिस पेट्रोलिंग की बड़ी समस्या है। कुछ स्थानों को छोड़ रात दस बजे के बाद सड़क पर पुलिस नजर भी नहीं आती। पेट्रोलिंग भी बंद हो जाती है। रात तो दूर पुलिस दिन में भी गश्ती करती नहीं दिख रही है। जबतक कोई पीडि़त अपनी समस्या लेकर पुलिस स्टेशन न पहुंच जाए पुलिस थाने से हिलती भी नहीं। पेट्रोलिंग होने से युवकों में पुलिस का डर बना रहता है, और वे जहां-तहां शराब पीने या अड्डा बाजी करने से बचते हैं। शराबियों ने कानून को भी ताक पर रख दिया है। चौक-चौराहे व सड़कों के किनारे शराब का सेवन करनेवाले नियम-कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब रिहायशी इलाकों में भी इनका जमावड़ा लगने लगा है। जिससे सोसायटी में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। भय के कारण ये लोग शिकायत भी नहीं करते हैं। अखबार में नाम नहीं छापने की की शर्त पर कोयला विहार के एक व्यक्ति ने बताया कि हर दिन रात नौ बजे के बाद असामाजिक तत्व इकट्ठे होने लगते हैं। घर की बहू-बेटी का आना-जाना भी मुश्किल हो जाता है।
सिक्योरिटी गाड्र्स को धमकी
अपार्टमेंट के बाहर और कुछ सोसायटी में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। लेकिन रात में भी अपने घर चले जाते हैं। जिनकी नाइट ड्यूटी रहती है वे डर के कारण युवकों से मुंह नहीं लगते। हुड़दंगी सुरक्षाकर्मियों को भी डरा-धमका कर रखते हैं। लालपुर, कांके, अशोक नगर, अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड स्थित काठी कबाब रेस्टॉरेंट, रोस्पा टावर के पास स्थित वाइन शॉप के सामने, कडरू मोड़, ओवरब्रिज, बूटी मोड़, स्टेशन रोड, खादगढ़ा बस स्टैंड और मोरहाबादी मैदान समेत ऐसे कई पब्लिक प्लेसेज हैं, जहां बेखौफ होकर लोग शराब पी रहे हैं पर इन्हें रोकनेवाला कोई नहीं है।
सजा का है प्रावधान
सड़क किनारे या पब्लिक प्लेस में शराब का सेवन करने वाले लोगों के लिए कानून बनाया गया है। ऐसा करने वालों से फाइन वसूलने के अलावा तीन साल की सजा का भी प्रावधान है। लेकिन पुलिस ने ही अपनी आंखें बंद कर रखी हैं। कुछ महीने पहले एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें पब्लिक प्लेस में शराब का सेवन करने वालों पर कार्रवाई की बात कही की गई थी। लेकिन पुलिस न तो पेट्रोलिंग की और न ही किसी को पकड़ी। आदेश की ही हवा निकल गई। स्थिति आज भी ज्यों की त्यों है।
क्या कहती है पब्लिक
अपार्टमेंट के बाहर ही कुछ युवक अड्डा बाजी करते हैं। रात के अंधेरे मेें शराब का सेवन और आपस में ही मारपीट एवं गाली-गलौज करते हैं। कोई अपनी इज्जत के कारण उनसे कुछ नहीं कहता।
-अनु
थाने को इस संबंध में आवेदन दिया गया है। अपार्टमेंट के बाहर सड़क किनारे अड्डेबाजी से पूरी सोसायटी के लोग परेशान हैं। कुछ कहने पर ये लोग उलझ जाते हैं। पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
- संतोष
सिर्फ अपार्टमेंट ही नहीं कई पब्लिक प्लेसेज में भी हुड़दंगियों का मजमा लगता है। कुछ दिनो पहले ही कांके रोड में भयंकर मारपीट हुई थी। पुलिस यदि ईमानदारी से पेट्रोलिंग करे तो ऐसा नहीं होगा।
- राजीव कुमार