-हरिहर सिंह रोड स्थित एक शराब दुकान की है घटना
- पीसीआर-27 की टीम ने आरोपी को दबोचा
रांची : शराब को लेकर टाइगर-4 के एक जवान और युवक के बीच जमकर बवाल हुआ। बरियातू थाना एरिया के हरिहर सिंह रोड मोड़ स्थित एक शराब दुकान के पास की यह घटना है। यहां जवान राजकुमार को एक युवक ने न सिर्फ पटक-पटक कर मारा, बल्कि उसकी पिस्टल भी छीन ली। गनीमत थी कि इसकी सूचना वायरलेस पर फ्लैश हो गई और आनन-फानन में पीसीआर-27 पहुंच गई। इसके बाद आरोपी पकड़ा गया और पिस्टल भी बरामद कर ली गई। गिरफ्तार आरोपी जतरू उरांव लालपुर थाना क्षेत्र के लोअर करमटोली का निवासी है। जख्मी जवान राजकुमार को बरियातू पुलिस ने रिम्स में भर्ती कराया गया है, जिसके नशे में धुत होने की बात सामने आ रही है।
सिविल ड्रेस में था जवान
घटना शनिवार की रात करीब 9.30 बजे की है। शराब की दुकान पर जवान सिविल ड्रेस में अकेले था। उसका साथी दूसरी ओर था। लोगों ने बताया कि जवान व उक्त युवक में शराब पहले लेने को लेकर विवाद हुआ। दोनों नशे में थे। बहस बढ़ने पर युवक जवान पर टूट पड़ा और सड़क पर ही पटक-पटक कर मारने लगा और पिस्टल भी छीन ली। इधर बरियातू पुलिस का कहना है कि टाइगर के जवान को सिविल ड्रेस में शराब दुकान के पास विधि-व्यवस्था के लिए लगाए गए थे। पुलिस का कहना है कि जवान नशे में नहीं थे।
।
हेडिंग- कमल क्लब पर 'संग्राम', भिड़े दो गुट
इटकी थाना एरिया की घटना, दोनों ओर से मामला दर्ज
इटकी : इटकी पूर्वी पंचायत सचिवालय में कमल क्लब के गठन को लेकर दो गुटों में मारपीट होने से दो लोग गंभीर रूप से तथा कुछ लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। मारपीट के दौरान मुखिया कार्यालय से कुर्सियां फेंकी गईं। मारपीट के बाद दोनों ओर से थाने में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
क्या है मामला
इटकी पूर्वी पंचायत सचिवालय में मुखिया को कमल क्लब का गठन करने का निर्देश मिला था। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी की देखरेख में ग्राम सभा के मार्फत कमल क्लब का गठन होना था। इसी दौरान इटकी पूर्वी पंचायत के उपमुखिया मासूम राजा ने मुखिया से पत्र नहीं मिलने की शिकायत की। उप मुखिया ने आपत्ति दर्ज किया कि हम उप मुखिया हैं और हमें सूचना नहीं दी गई है। इसी को लेकर दोनों गुटों में तू-तू मैं-मैं के बाद जमकर मारपीट हुई।
थाने में भी एक-दूसरे पर बोला हमला (बॉक्स)
पंचायत सचिवालय में मारपीट के बाद सभी लोग थाना पहुंचने लगे। थाना परिसर में भी एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के ऊपर हमला कर दिया। थाना प्रभारी फिल्मोन लकड़ा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। मारपीट के बाद एक समुदाय के लोगों ने अपने समुदाय की दुकानें बंद करा दी । जिस से कुछ देर के लिए इटकी में तनाव की अफवाह फैल गई। इस मामले को लेकर प्रथम पक्ष उप मुखिया मासूम राजा ने थाना को लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया
ि ---