रांची (ब्यूरो) । हिंदू महापरिवार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मोरहाबादी फुटबॉल ग्राउंड में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमित जैन और हिंदू महापरिवार के अध्यक्ष राजेश अयान ने किया। टूर्नामेंट का आयोजन सिर्फ रांची महानगर के हिंदू सामाजिक संगठन के लिए किया गया था, जिसका फाइनल मुकाबला रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति (मुनचुन राय) का, प्रगति मंडल लेक रोड (भैरव सिंह) से हुआ, जिसमें प्रगति मंडल के कप्तान (भैरव सिंह) की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 10 ओवर में 51 रन का लक्ष्य रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति को दिया।
उमंग सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रगति मंडल की तरफ से वीरू सिंह ने 13, विक्रम ने 7, पवन ने 16 रन बनाए। रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति की ओर से अनुबंध ने 3 विकेट, राघव ने 3 विकेट, पीजे ने 2 और राहुल ने 1 विकेट लिया। इधर, जवाबी पारी खेलने उतरी रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति ने 3 विकेट खोकर 5 ओवर में 51 रन बना कर हिंदू महापरिवार क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। उमंग सुल्तानिया ने 23 रन बनाकर, फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने, अनमोल ने 11 रन और बंटी ने 8 रन का योगदान दिया। प्रति मंडल की तरफ से राहुल ने 2, शंकर ने 1, वीरू ने 1, रबाडा ने 1 विकेट लिया.टूर्नामेंट के विजेता रहे रांची जिला दुर्गा पूजा समिति और उपविजेता रहे प्रगति मंडल लेक रोड। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वीरू, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनुराग और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अनुबंध को दिया गया।