रांची (ब्यूरो) । एमएमके हाई स्कूल, बरियातु रांची में क्राफ्ट और ड्राइंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य छात्रों में कला और रचनात्मकता का विकास करना था। वर्कशॉप में कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और उन्होंने विभिन्न प्रकार की क्राफ्ट और ड्राइंग तकनीकों को सीखा। वर्कशॉप का संचालन अनुभवी कला शिक्षकों अनीता कुमारी द्वारा किया गया, जिन्होंने बच्चों को विभिन्न प्रकार की कला शैलियों और तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों ने रंगों का प्रयोग, पेपर क्राफ्टिंग, पेंटिंग और स्केचिंग जैसी गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
स्कील को निखारने में
स्कूल के डायरेक्टर डॉ तनवीर अहमद ने बताया कि इस प्रकार के वर्कशॉप्स बच्चों की कल्पनाशक्ति और उनके कला कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को नई चीजें सीखने का अवसर मिले। वर्कशॉप में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।