- अनुशंसा के बाद नामांकन नहीं लेने पर एक साल परीक्षा से वंचित
-रिम्स, पीएमसीएच, एमजीएम में 49 सीटें अभी हैं रिक्त
रांची : राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस तथा रिम्स डेंटल कॉलेज व अन्य निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस के रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए मॉप अप राउंड व अंतिम काउंसिलिंग 27 तथा 28 अगस्त को होगी। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। 27 अगस्त को एक से एक हजार तथा 28 अगस्त को 1,001 से 2,903 रैंकिंग तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इसी के साथ पर्षद ने नीट परीक्षा में उत्तीर्ण व आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों की नई राज्य मेधा सूची जारी की है। जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि मॉप अप राउंड काउंसिलिंग में नामांकन के लिए कॉलेजों के आवंटन के बाद अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन नहीं लेने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में जारी आदेश के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत संबंधित अभ्यर्थियों को एक साल तक परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि रिम्स में सामान्य श्रेणी की तीन, एसटी व बीसी-2 की दो-दो तथा एससी की एक सीट रिक्त हैं। जमशेदपुर स्थित एमजीएम में सामान्य की छह तथा अन्य श्रेणी की एक-एक सीट रिक्त हैं। पीएमसीएच, धनबाद में एसटी व बीसी-2 की एक-एक तथा रिम्स डेंटल कॉलेज में सामान्य की 15, एसटी की सात, एससी की चार, बीसी-वन की दो तथा बीसी टू की एक सीट रिक्त हैं। इस तरह चारों मेडिकल कॉलेजों में 49 सीटें अभी रिक्त हैं। इसके अलावा निजी डेंटल कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त हैं।
----