रांची (ब्यूरो)। नक्शा खोजिए, मुक्ति दीजिए। हार्ट ऑफ सिटी अल्बर्ट एक्का चौक से गुजरने वाले तमाम लोगों की यही गुहार है। लेकिन, सरकारी विभाग एक दूसरे के ऊपर मामले की फेंकाफेंकी कर रहे हैं। और सरकारी विभागों की इस लापरवाही का खामियाजा पब्लिक भुगत रही है। सिटी के सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले इस चौराहे से हजारों लोगों का हर दिन आना-जाना हो रहा है और लोगों की यहां जाम में फजीहत हो रही है। लेकिन, राजधानी होने के बावजूद इस समस्या के समाधान की कोई पहल नहीं हो रही है। मंत्री से लेकर तमाम आला अधिकारियों का तो यहीं रहना है। इधर से ही आना-जाना है, इसके बावजूद इस मामले में अनदेखी समझ से परे है।
क्या है मामला
दरअसल, अल्बर्ट एक्का चौक पर पिछले लगभग 6 महीनों से दोनों साइड सड़क खोदकर छोड़ दी गई है। यह गड्ढे यहां सरकारी एजेंसी झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवपमेंट कंपनी ने फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए खोदे हैं। लेकिन यहां 2 महीने से काम बंद है। इसका कारण पेयजल स्वच्छता विभाग और जुडको का एक दूसरे पर टाल मटोल वाले रवैया है। वहीं, पब्लिक को इन गड्ढों से परेशानी हो रही है। बता दें कि नवंबर 2024 में इस फुट ओवर ब्रिज को बनकर तैयार हो जाना है। लेकिन दो महीने से काम ही बंद है और आगे कब तक यह बनकर तैयार होगा यह कोई नहीं बता पा रहा है। काम बंद होने के कारण शहर के सबसे अधिक व्यस्ततम चौराहे पर लोग आने-जाने में हर दिन परेशान हो रहे हैं।
पेयजल विभाग मांग रहा पैसे
जुडको की ओर से इस फुट ओवर ब्रिज को बनाने के क्रम में पता चला की पाइपलाइन जमीन के नीचे से गुजरी हुई है। अब जुडको ने इस पाइप लाइन को हटाने के लिए इसकी डिजाइन और नक्शा मांगने के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग को पत्र लिखा। जिसके बाद पेयजल स्वच्छता विभाग ने जुडको को इसे हटाने के एवज में होने वाले खर्च का एस्टीमेट बनाकर दे दिया है और कहा है कि इसमें जो खर्च होगा वह पैसा जुडको दे दे, पेयजल स्वच्छता विभाग इस पाइपलाइन को ठीक कर देगा।
जुडको पर विभाग के आरोप
पेयजल स्वच्छता विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जुडको के स्कोप आफ वर्क में यह है कि उसके काम करने के दौरान जहां भी पाइपलाइन होगी, उसको शिफ्ट करना है। उसके बाद वहां काम करना है। राजधानी में कई जगह जुडको पाइपलाइन बिछाने और पेयजल से जुड़े हुए दूसरे काम कर रहा है। लेकिन अल्बर्ट एक्का चौक का काम टाल मेटल करके पेयजल विभाग पर आरोप मढ़ रहा है। जब जुडको के पास अभी नक्शा नहीं है तो पूरे शहर में पाइप लाइन का काम कैसे कर रहा है।
क्यों अटका है काम
अलबर्ट एक्का चौक में 18 करोड़ की लागत से गोलाकार फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है। यहां फाउंडेशन के लिए खुदाई की जा रही थी, लेकिन इसके नीचे सप्लाई पाइपलाइन मिलने के कारण इसका काम बंद है। पाइपलाइन की शिफ्टिंग के लिए जुडको ने पेयजल व स्वच्छता विभाग को पत्र लिखा है। लेकिन, न पाइपलाइन शिफ्टिंग की दिशा में कोई कार्रवाई हो रही है और ना फुट ओवरब्रिज का काम हो पा रहा है।
नवंबर तक बनना है फुट ओवरब्रिज
इस फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए वेस्ट बंगाल की कंपनी का चयन किया गया है। कंपनी को नवंबर 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूरा करना है। लेकिन, पिछले दो माह से पाइपलाइन शिफ्टिंग के नाम पर काम ही बंद है। ऐसे में नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना बहुत कम है। फुट ओवरब्रिज को इस तरह बनाया जाना है कि इसमें चारों दिशा से लोग चढ़ व उतर सकें। इसके लिए चारों दिशा में एस्केलेटर लगाया जाएगा। इसके अलावा उतरने के लिए सीढ़ी भी बनाई जाएगी।