रांची (ब्यूरो) । बूटी मोड़ के पास स्थित त्रिवेणीपुरम सोसाइटी परिसर में नवनिर्मित ओंकारेश्वर धाम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया। मंदिर परिसर से दिन के 10 बजे यात्रा निकाली गयी। दो घुड़सवार बच्चों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सोसाइटी की 251 महिलाओं की अगुवाई में गाजे-बाजे के साथ जब झूम कर यात्रा निकली तो वातावरण जय जय श्रीराम हर हर महादेव से गूंज उठा। डीजे पर भारत का बच्चा-बच्चा जयश्रीराम बोलेगा जैसे भक्ति गीतों और तासा पार्टी की ताल पर भक्तगण झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे।
जुमार नदी पहुंचे
इनके बाद मुख्य यजमान आभाष कुमार और उनकी पत्नी सिम्मी संग दो लाइनों में महिलाओं की लंबी कतार थी। श्रद्धालु हाईवे के रास्ते स्थानीय जुमार नदी पहुंचे। यहां से पवित्र जल कलश में भरा गया। फिर वापसी की यात्रा शुरू हुई। प्रभु नाम सुमिरण करते हुए सभी वापस मंदिर आये। यहां लाये गये जल से शुद्धि की गयी। इसके बाद वेदी पूजन आदि अनुष्ठान हुए। शाम सात बजे देवी-देवताओं की आरती उतारी गयी। फिर भजन-संकीर्तन का कार्यक्रम देर शाम तक चला।
आचार्य सत्यानंद करा रहे अनुष्ठान
आचार्य सत्यानंद तिवारी सहयोगी विद्वान धीरज पांडेय, राहुल तिवारी, आशीष पांडे, नितिश पांडेय, चंदनाचार्य जी और दिनेश पांडेय संग नेम-निष्ठा से अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं।