रांची (ब्यूरो)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई में साफतौर पर विद्वेष की भावना झलक रही है। ईडी के अधिकारी भी जानते हैं यह गलत है, लेकिन वे विवश हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्षी पार्टियों के नेताओं को और खासकर कांग्रेस के नेताओं को टारगेट कर प्रताडि़त किया जा रहा है, इसमें सरकार की तानाशाही साफ झलकती है। ये बातें वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कही है। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी की ईडी कोर्ट में पेशी के खिलाफ खूंटी में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, डॉ। राजेश गुप्ता छोटू भी उपस्थित थे।
गलत का विरोध करते रहेंगे
महात्मा गांधी ने कहा था कि आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, यहां तक कि आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते हैं, कांग्रेस पार्टी अपने विचारों एवं आंदोलन के माध्यम से गलत नीतियों का विरोध करेगी। सत्याग्रह और प्रदर्शन के उपरांत खूंटी जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया।
जांच एजेंसियों का दुरुपयोग
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि आज से देश में एक नए आंदोलन का सूत्रपात हुआ है। एक तरफ राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सड़क पर हैं तो दूसरी तरफ झारखंड के वित्त मंत्री डॉ। रामेश्वर उरांव जैसे संविधान के जानकार अगर सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं तो वह दिन दूर नहीं जब केन्द्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने उदयपुर में नवसंकल्प चिंतन शिविर के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की है, उससे बीजेपी नेताओं में बेचैनी है और यही कारण है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा हैं, लेकिन पार्टी इससे घबराने वाली नहीं है।
असफलतओं से झल्लाई केंद्र सरकार
पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि अपनी असफलताओं पर झल्लाई हुई केंद्र की हुकूमत को पार्टी कार्यकत्र्ता बता देंगे कि हम इस राष्ट्रीय विरासत को बचाए रखने के लिए कल भी दृढ़ संकल्पित थे, आज भी हैं और कल भी हम अडिग रहेंगे। कांग्रेस नेता डॉ। राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि कांग्रेस के भारत जोड़ो पदयात्रा अभियान से भाजपा पूरी तरह से बौखलाहट में है। इसके बाद ही ईडी का समन आना शुरू हुआ। खूंटी जिला कांग्रेस अध्यक्ष राम कृष्ण चौधरी ने कहा पार्टी एक नए आंदोलन के युग का सूत्रपात कर रही है, कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में पूरे देश के लाखों-करोड़ों लोग शामिल होकर केंद्र सरकार द्वारा ईडी के माध्यम से भेजे गये समन विरोध कर रहे हैं।