रांची (ब्यूरो) । अखिल भारतीय बीओआई एससी, एसटी, ओबीसी झारखंड रात्य इकाई के तत्वावधान में तीसरी महिला विंग के सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन रांची में किया गया। अखिल भारतीय झारखंड राज्य इकाई के तत्वावधान में तीसरी महिला विंग की सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन रांची केएवीएन ग्रांड होटल में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने शिरकत की।

घरेलू नुस्खे पर डिस्कशन

इस सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे की घरेलू नुस्खे, मानव संसाधन, महिला स्वास्थ्य आदि पर बात हुई इसमें कुणाल काले, सरिता सरदार, डॉ जया एक्का थे$ निबंध लेखन,स्लोगन एवं कविता लेखन की निर्णायक समिती में वैलेरिया लकड़ा, गुंजन अनुपमा, मनीष थे। पुरस्कार वितरण ने सभी को उत्साहित किया$ प्रोग्राम में 140 महिलाओं अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया$ इस सम्मेलन में संगठन की ओर से महिला विंग की अध्यक्षा संतोषी एमी केरकेट्टा और अध्यक्ष चंद्रिका राम, महासचिव अरुण जॉन प्रबाल, संयुक्त सचिव प्रकाश रुंडा कार्यकारी, उपमहासचिव मनीष नारायण, वाइस प्रेसिडेंट प्रकाश उरांव, सहायक महासचिव भारत लाल ठाकुर, बिंदेश्वर प्रसाद, दिनेश दास, कोषाध्यक्ष अजय हुजूर, शैल रिचा कुजूर और अन्यों ने भाग लिया और सम्मेलन को और भी सफल बनाया गया$