रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में प्रकाश पर्व के उपलक्ष में सजाए गए तीसरे और अंतिम दीवान की शुरुआत रविवार को सुबह 11 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा हम बैठे तुम देहो असीसां तुम राजा राजन के ईसातथा तहीं परकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयोशबद गायन से हुई।

गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जीवेंदर सिंह जी ने कथा वाचन कर गुरु गोविंद सिंह की जीवनी के बारे में साध संगत को विस्तार से बताते हुए कहा कि उन जैसा बलिदानी विश्व में दूसरा कोई नहीं है, जिन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने नन्हें चार साहिबजादों का बलिदान दिया। जहां उनके दो साहिबजादों को दीवारों में चुनवा दिया गया वो स्थान पंजाब प्रांत के सरहंद में है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए आते हैं।

गुरुद्वारा के हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने देह शिवा वर मोहे इहे शुभ करमन ते कबहूं न टरों। एवं वाहो वाहो गोविंद सिंह जी आपे गुरु चेलाशबद गायन कर साध संगत को गुरबाणी से जोड़ा।

वातावरण गोबिंदमय हुआ

प्रकाश पर्व में विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई प्यारा सिंह एवं साथियों ने दोपहर में साच कहूं सुन लेहो सबै जिन प्रेम कियो तीन ही प्रभ पायोएवं मितर प्यारे नु हाल मुरीदां दा कहणाएवं हम पापी तुम पाप खंडन नीको ठाकुर देसा, माधो हम ऐसे तू ऐसातथा नील वस्त्र धारे बनवारी बाबा फिर मक्के गया जैसे कई शबद गायन कर कॉलोनी के वातावरण को गोबिंदमय कर दिया।

श्री अनंद साहब जी के पाठ,गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेन्दर सिंह द्वारा अरदास,हुकमनामा एवं कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति दोपहर 3.30 बजे हुई। दीवान समाप्ति के उपरांत साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर चलाया गया।

प्रकाश पर्व की बधाई दी

मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया। दीवान का सीधा प्रसारण यूट्यूब के चैनल मेरे साहिब पर गुरु घर के सेवक पवनजीत सिंह द्वारा किया गया।

गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने समूह साध संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी एवं इसी तरह गुरु घर से जुड़े रहने का आह्वान किया तथा समूह साध संगत,स्त्री सत्संग सभा,गुरुनानक भवन कमिटी,गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी,गुरुनानक सेवक जत्था,माता गुजरी जत्था,लंगर कमिटी,जोड़ा सेवा कमिटी,मीडिया प्रभारी तथा गुरुघर के सभी सेवादारों का इस आयोजन को सफल बनाने में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए शुक्रिया अदा किया.सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल एवं सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने भाई प्यारा सिंह जी एवं साथियों को गुरु घर का सरोपा देकर सम्मानित किया।

रक्तदान शिविर लगा

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस मौके पर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें पांच महिलाओं समेत कुल 19 लोगों ने स्वैक्षिक रक्तदान किया। सदर हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से लगाए गए शिविर के संचालन में डॉ रिद्धि,राजीव,रूपेश,रिया तथा जत्था के सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,पीयूष मिढ़ा,कशिश नागपाल,गीत सचदेवा,छोटू सिंह,जीत सिंह,जयंत मुंजाल,संदीप पपनेजा,रौनित मुंजाल,विनीत खत्री,आयुष पपनेजा समेत अन्य की सक्रिय भूमिका रही।

लंगर की सेवा में सुरेश मिढ़ा,अशोक गेरा,मोहन काठपाल,जीवन मिढ़ा,बिनोद सुखीजा,नानक चंद अरोड़ा,महेंद्र अरोड़ा,हरीश मिढ़ा,अनूप गिरधर,राकेश गिरधर,वीनू डांवरा,सरदार भूपेंद्र सिंह तथा जोड़े की सेवा में बसंत काठपाल,प्रेम मिढ़ा,लक्ष्मण अरोड़ा,पुरुषोत्तम सरदाना,सतविंदर सिंह,तुषार मिढ़ा,कमल सरदाना,ऋचा काठपाल सुखीजा,गीता मिढ़ा,गरिमा पपनेजा,उर्वशी मिढ़ा,सीमा गिरधर,साक्षी गिरधर,किरण अरोड़ा,सिमरन मादन पोतरा,निशु बजाज,गुडय़िा मिढ़ा की विशेष भागीदारी रही।