रांची (ब्यूरो) । जेवीएम श्यामली में बायोमेट्रिक आधार अपडेट कैंप का समापन शुक्रवार को हो गया। छात्रों को भविष्य में पहचान संबंधी जटिलताओं से न गुजरना पड़े एवं विभिन्न शैक्षिक और सरकारी प्रक्रियाएं आसानी से पूरी हो सकें$ इस उद्देश्य से जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में चार दिवसीय बायोमेट्रिक आधार अपडेट शिविर का आयोजन किया गया था। इस मेगा शिविर में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय, रांची के आईईसी कार्यान्वयन प्रबंधक अब्दुल कलाम अंसारी एवं प्रोनबेश दत्ता की महती भूमिका रही।
जानकारी को अपडेट
उनके कुशल दिशा-निर्देशन में कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक अपनी व्यक्तिगत पहचान एवं जानकारी को अपडेट किया और उत्साहित होकर इस प्रक्रिया का हिस्सा बने$ उन्होंने अन्य छात्रों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित किया$ प्राचार्य समरजीत जाना ने आधार की जानकारी को अद्यतन करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया और कहा कि आधार कार्ड व्यक्ति का यूनिक नंबर ही नहीं बल्कि यह उस व्यक्ति की विशिष्ट पहचान संख्या होती है$ जिसमें उस व्यक्ति का सारा ब्योरा दर्ज रहता है$ इसकी विश्वसनीयता और सटीकता सुनिश्चित है$