रांची (ब्यूरो) । जन्माष्टमी के अवसर पर श्रेष्ठ कवि तथा वर्षा ऋतु के पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जन्माष्टमी के अवसर पर सूरज पब्लिक स्कूल कैथल मोड में वर्ग अनुसार प्रतियोगिता कराया गया, जिसमें कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कई प्रतियोगिता कक्षा 6 से दसवीं तक के बच्चों के लिए किया गया। सर्वश्रेष्ठ कई प्रतियोगिता में रितेश कुमार तथा सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग प्रतियोगिता प्रतियोगिता में आशीष मुंडा को चयनित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया जिससे चयनित करने में काफी परेशानी आए प्रधानाचार्य दिनेश कुमार विजेताओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों को भी उन्होंने धन्यवाद दिया।

जस्ट किड्स स्कूल में जन्माष्टमी

रातू रोड स्थित जस्ट किड्स प्ले स्कूल में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई। कार्यक्रम में स्कूल कैंपस में एक झूला फुलों से सजाया गया, जिसमें बालकृष्ण स्वरूप छोटे बच्चे और बच्चियों को राधा स्वरूप में बैठाकर उनकी आरती की गई। छोटे बच्चे राधारानी, कृष्ण और ग्वाले के वेश भूषा में काफी आकर्षक लग रहे थे, मानो स्कूल में ही पूरा वृंदावन धाम ही आ गया हो। स्कूल की प्रिंसिपल डिंपल अग्रवाल ने बच्चों को वासुदेव और शेषनाग की रोचक कहानी सुनाई। कार्यक्रम का संचालक कीर्ति सिंह, साक्षी अग्रवाल, अनामिका और प्रियंका का योगदान रहा।