रांची (ब्यूरो) । क्षेत्रीय लेखा कार्यालय, आयकर विभाग, सीबीडीटी, वित्त मंत्रालय, मेन रोड रांची, स्थित कार्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का मंगलवार को समापन किया गया जो 01 अक्टूबर से से कार्यक्रम चलाया गया। इसके अंतर्गत क्षेत्रीय लेखा अधिकारी अमित कुमार गुप्ता एवं सहायक लेखा अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं प्रेम प्रकाश और नोडल ऑफिसर सैफुल हक़ के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान कार्यालय के प्रांगण में चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से हरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार झा, अखिलेश कुमार, नरेश कुमार महतो, विकास कुमार, कुमारी ज्योति रंजना, अजीत कुमार, सुशीला सांगा इत्यादि ने अपना योगदान दिया।
इंवेस्टमेंट पर डिस्कशन
सरला बिरला यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ कॉमर्स द्वारा एक्सपर्ट टॉक का आयोजन सेबी के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि सेबी के सिक्योरिटी मार्केट ट्रेनर डॉ सुजीत मुखर्जी ने वित्तीय बचत, निवेश, बैंक लोन, सिक्योरिटी मार्केट एवं म्यूचुअल फंड के विषय में उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। निवेश से जुड़ी समस्याओं और उसके निराकरण में सेबी की भूमिका की भी उन्होंने चर्चा की।
लिटरेसी की जरूरत
एसबीयू के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने अपने संबोधन में निवेश में जागरूकता की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही निवेश के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े खतरों के प्रति आगाह किया। आज के दौर में वित्तीय घोटालों और उसके मकडज़ाल में उलझती नई पीढ़ी को उन्होंने इसे निपटने के लिए वित्तीय साक्षरता की जरूरत बताई। कार्यक्रम में फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स के डीन डॉ संदीप कुमार ने सेबी के विषय में उपस्थित श्रोताओं का परिचय करवाते हुए ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बेहतर करार दिया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण करण प्रताप सिंह और धन्यवाद भाषण डॉ कुणाल सिन्हा ने दिया। इस अवसर पर डॉ अरविंद भंडारी, डॉ एलजी हनी सिंह, डॉ अतुल करण, डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ अंजली श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे। विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।