रांची (ब्यूरो) । 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पटेल बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता जागरूकता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रांगण से रैली निकाली गई। कॉलेज के प्रशिक्षु स्लोगन के साथ नारा लगाते हुए लोधमा चौक पहुंचे एवं पुन: नारा लगाते हुए वापस कॉलेज प्रांगण में पहुंचे। इस मौके पर प्रशिक्षुओं द्वारा पौधारोपण का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर अनुराधा कुमारी,
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर नीरज कुमार आलोक एवं समस्त कई व्याख्याता उपस्थित थे।
एमए में एडमिशन का अंतिम तिथि आज
स्नातकोत्तर अंग्रेज़ी विभाग, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में एमए (अंग्रेज़ी) के प्रथम अस्थायी सूची (प्रोविजनल लिस्ट) के आधार पर नामांकन लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। ज्ञात हो कि प्रथम सूची की कट-ऑफ - सामान्य - 76 प्रतिशत, बीसी-वन 73.50 प्रतिशत, बीसी टू- 72.41 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति - 70.08 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 60.02 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) - 65.14 प्रतिशत शामिल है। वहीं दूसरी अस्थायी सूची एक अक्टूबर 2024 को डीएसपीएमयू यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। यह जानकारी यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के एचओडी डॉ विनय भरत ने दी।