रांची (ब्यूरो) । अरिशान एजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी द्वारा सिटी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सोसाइटी के निदेशक कहकशा मसूद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बिना शर्त के प्यार क्या होता है, यह हम अपनी मां से जान सकते हैं। मां हमें जिंदगी देने के साथ जीवनभर प्यार और सीख देती हैं। अगर हम अपनी बिजी लाइफ से एक पल निकालें और सोचे कि आज हम जो कुछ भी बन पाए हैं, उसके पीछे हमारी मांओं का कितना बड़ा हाथ है। इस अवसर पर बच्चों ने माताओं के लिए विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी की। बच्चों ने माताओं के लिए स्वागत गान, कितनी भोली है, मेरी मां आदि गानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सम्मानित किया गया
सभी माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं जैसे स्ट्रो चेन बनाना, आंख पर पट्टी बांध कर माथे पर बिंदिया लगाना आदि का आयोजन किया गया। आए हुए सभी माताओं को सोसाइटी और स्कूल के तरफ से मोमेंटो, गुलाब फूल, मिठाई का डब्बा देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शान मसूद ने किया। मौके पर पर नाजिया अफजल, फिरदौस, रुकैया, सुनैना, तरन्नुम, हिना, रूबी खातून, सकीना खातून, फरजाना परवीन, रुखसाना परवीन, गुलनाज, सबा परवीन, जोया रशीद, दीपा देवी, शमा परवीन, सुलेखा कुमारी, मंजू देवी, शाहिना, अफसाना खातून, रौनक, रानी परवीन, नूरी, तरन्नुम परवीन, जाहिदा खातून समेत अन्य उपस्थित थे।