रांची (ब्यूरो) । शनिवार को रिलेशंस की ओर से जीना इसी का नाम है कार्यक्रम के तहत रांची की राजकुमारी के नाम से जाने वाली भारत की मशहूर डांस कोरियोग्राफर अलिशा सिंह को कडरू स्थित अलिशा डांस स्टूडियो में सम्मानित किया गया$

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सह रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी ने उन्हें पुष्प गुच्छ व उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया$ इस अवसर पर अलिशा डांस स्टूडियो की निर्देशिका प्रियंका सिंह, जोहर जोहर फर्मासियुटिकल के अमित कुमार और आशा मीडिया के जय श्रीवास्तव उपस्थित थे$ रांची की बेटी अलिसा सिंह, जिन्हें लोग रांची की राजकुमारी के नाम से जानते हैं। आज भारतीय नृत्य जगत का एक प्रमुख चेहरा है$ एक निजी कार्यक्रम के सीनसिले में वे रांची आई है$ं

प्रकृति, संस्कृति व शिक्षा में मजबूत संबंध

गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज कांके के लिटरेरी इवेंट्स डिपार्टमेंट के डॉ ओम प्रकाश के संयोजन में करमा पर्व की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण कुमार झा ने स्वागत उद्बोधन से किया। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता कोल्हन विश्वविद्यालय वेस्ट सिंहभूम के शिक्षा एमएड विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ सुचित्रा बेहरा ने अपने उद्बोधन में कहा की प्रकृति, संस्कृति एवं शिक्षा के बीच एक मजबूत संबंध है। प्रखर शिक्षाविद् डॉ वासुदेव प्रसाद ने कहा कि प्रकृति हमें सलाम करती है तो हम भी प्राकृतिक पर्व को सलामत रखें।

उपस्थिति दर्ज करायी

संगोष्ठी में डोरंडा महाविद्यालय बीएड विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ कुमारी संजु सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। साथ ही देवघर से डॉ पुष्प लता श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय से डॉ विनय भरत, संत जेवियर कालेज बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ फ्लोरेंस पूर्ति ने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के डॉ मजहरूल हक ने अपने न'म के माध्यम से संगोष्ठी के महत्व को बताते हुये सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। सत्र 2023 25 एवं नवीन सत्र 2024-26 के सभी प्रशिक्षित शिक्षक संगोष्ठी में उपस्थित रहे।