रांची(ब्यूरो)। चॉकलेट से रिश्तों में मिठास भरने का दिन है आज। प्यार वाले इस वीक के तीसरे दिन को चॉकलेट डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। गुलाब की खुशबू से शुरू हुआ वेलेंटाइन वीक प्यार के इजहार के बाद रिश्ते में चॉकलेट-सी मिठास घोल देता है। कपल्स इस दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। यूथ एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट देकर एंज्वाय करते हैं। सिर्फ पे्रमी जोड़े ही नहीं, बल्कि दोस्त को भी चॉकलेट गिफ्ट देते हैं। चॉकलेट एक ऐसी चीज है जो शायद ही किसी को नापसंद हो और इसे खाने से मूड रिफ्रेश हो जाता है। गिफ्ट देने के लिए भी यह बेस्ट आइटम है। राजधानी रांची के मार्केट में चॉकलेट डे को सेलिब्रेट करने के लिए सारे इंतजाम हैं। सिटी के स्टोर में इस स्पेशल डे को देखते हुए कई प्रकार के स्पेशल चॉकलेट्स मंगाए गए हैं, जो वेलेंटाइन स्पेशल हैं।
10-1800 तक के चॉकलेट
राजधानी रांची के मार्केट में डिफरेंट टाइप के चॉकलेट अवेलेबल हैं। कम से कम दस और अधिकतम 1800 रुपए तक के चॉकलेट आप अपने प्यार को गिफ्ट कर सकते हैं। सिंगल चॉकलेट, बल्क, बॉक्स से लेकर बुके स्टाईल में भी चॉकलेट की बिक्री हो रही है। लालपुर स्थित एक शॉप के दुकानदार ने बताया कि वेलेंटाइन वीक को देखते हुए कई खास तरह के चॉकलेट मंगाए गए हैं। खासकर मल्टी चॉकलेट और बुके स्टाइल में चॉकलेट की डिमांड ज्यादा है। इसकी कीमत 500 से 5000 रुपए के बीच है। चॉकलेट के साथ-साथ लोग चॉकलेट फ्लेवर के केक की भी मांग कर रहे हैं। एक दिन पहले ही चॉकलेट फ्लेवर केक के करीब 150 आर्डर आ चुके हैं।
चॉकलेट की लार्ज वैराइटीज
वेलेंटाइन वीक के हर दिन को युवा खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसे मेमोरेबल बनाने की पूरी कोशिश रहती है। रोज डे हो या चॉकलेट डे, हर दिन बाजारों में युवाओं की काफी भीड़ रहती है। बाजारों में युवाओं की पंसद को देखते हुए अलग-अलग टाइप के चॉकलेट उपलब्ध हैं।
चॉकलेट बुके
चॉकलेट बुके को खासतौर से चॉकलेट डे पर गिफ्ट देने के लिए ही तैयार किया गया है। इसमें तरह-तरह के चॉकलेट्स को रखा गया है। हालांकि कोई चाहे तो अपने पसंदीदा चॉकलेट्स का बुके भी बनवा सकता है। इसकी कीमत 500 से 5000 रुपए तक है।
चॉकलेट हैंपर
चॉकलेट हैंपर में बॉक्स को अलग-अलग वैराइटीज के चॉकलेट्स के साथ फील किया गया है। इसे खुद से भी कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें हैंपर में चॉकलेट चिप्स, चॉकलेट ड्रिंक्स, चॉकलेट कैंड्स, चॉकलेट सोप, चॉकलेट परफ्यूम आदि चॉकलेट से जुड़ी कई सारी चीजें शामिल रहती हैं।
चॉकलेट ज्वेलरी
पार्टनर को अलग तरह से इंप्रेस्ड करने के लिए लोग चॉकलेट ज्वेलरी भी गिफ्ट करते हैं। गिफ्ट शॉप पर चॉकलेट इयररिंग्स से लेकर नेकलेस, ब्रेसलेट से लेकर इससे रिलेटेड कई ऑप्शन्स मिल जाते हैं। यह देखने में सिर्फ ज्वेलरी की तरह होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल खाने के लिए ही किया जाता है।
लिकर चॉकलेट
कई ब्रांडेड कंपनियों ने लिकर चॉकलेट भी बाजार में उतारा है। इनकी कीमत भी हजारों में हैं। जैक डेनियल्स (जेडी) की लिकर चॉकलेट बोतल की शेप में है, जिसकी कीमत लगभग 1700 रुपए है। इसके अलावा स्विस चॉकलेट की भी लोग मांग कर रहे हैं।
चॉकलेट केक
चॉकलेट के अलावा केक की भी डिमांड वेलेंटाइन वीक में रहती है। चॉकलेट डे के दिन चॉकलेट फ्लेवर वाले केक की डिमांड आ रही है। 300 रुपए प्रति पाउंड से इसकी शुरुआत होती है। इसे पर्सनलाइज भी बनाया जा सकता है।