रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में रविवार की सुबह 8 बजे से सजाए गए दीवान में समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों ने फाइनल एग्जाम में सफलता के लिए सामूहिक रूप से श्री जपुजी साहिब जी का पाठ कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी से आशीर्वाद लिया। समाज के जागृत मुंजाल,आशना मिड्ढा,जन्नत वाधवा,हर्षल मिड्ढा ने मुख्य स्टेज से अन्य बच्चों को श्री जपुजी साहिब जी का सामूहिक पाठ कराया। इसके साथ ही हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा शबद कीर्तन किया गया एवं वाहेगुरु जी का जाप भी कराया गया।
फाइनल एग्जाम में सफलता
श्री अनंद साहिब जी के पाठ भी बच्चों ने स्वयं पढ़ा.मुख्य ग्रंथी जीवेंदर सिंह ने अरदास कर वाहेगुरु से बच्चों के लिए फाइनल एग्जाम में सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा.हुकुमनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 9.15 बजे हुई। संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बच्चों से हर शुभ काम से पहले गुरूघर आकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद लेने को कहा एवं इसी तरह गुरु घर के जुड़े रहने का आह्वान किया। सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि बच्चों को गुरु घर से जोडऩे के लिए सत्संग सभा द्वारा यह पहल की गई.इस विशेष दीवान में 200 बच्चे शामिल हुए। मौके पर सभी बच्चों को सत्संग सभा द्वारा पेंसिल एवं रबर भी प्रदान किया गया।