रांची (ब्यूरो) । शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, रांची की प्राथमिक शाखा में बाल वाटिका के अंतर्गत ब्लू डे उत्सव जल दिवस एवं राष्ट्रीय जल मिशन की महत्ता को बताने के लिए मनाया गया$ जिसके माध्यम से छात्रों ने संदेश दिया कि वर्षा ऋतु के जल का संचयन हमारे लिए कितना उपयोगी है। बच्चों ने स्लोगन्स एवं अपने भाषणों के माध्यम से यह भी बताया कि पृथ्वी को नीला ग्रह भी कहा जाता है, क्योंकि यहां जल की मात्रा 75 प्रतिशत है$ जल मानव सृष्टि का आधार है, जल की एक-एक बूंद कीमती है। इसे हमें बर्बाद नहीं करना चाहिए, बल्कि वर्षा के जल का संचयन कर सदुपयोग किया जाना चाहिए$
मोहक राइम्स सुनाया
इस अवसर पर बच्चे नीले परिधान में पीकू मोर, नीली तितली, जल की बूंद एवं ब्लू छाता लिए नजर आए, जिन्होंने वर्षा ऋतु एवं जल संरक्षण पर मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कीं$ विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एसके मिश्रा ने अपने सन्देश में कहा कि जल ही जीव जगत का आधार है। वर्षा का जल हमारे लिए एक बहुत बड़ा संसाधन है$ इसे संजोकर रखना हमारा दायित्व ही नहीं कर्तव्य है$ इस अवसर पर शालनी प्रसाद, अंजली कुमारी, सुनीता सिंह, प्रीति कुमारी,मधुमिता विश्वास एवं अजन्ता कुमारी आदि शिक्षिकाएं मौजूूद थीं।