रांची (ब्यूरो) । चैरिटेबल चाम्र्स और बिश्राम कंस्ट्रक्शन ने मिलकर एक पौधरोपण अभियान शुरू किया, जिसका आयोजन अंगरा में किया गया। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 1000 विशेष पौधे लगाए जाने हैं, जिससे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाया जा सके.रोटरी क्लब की सचिव एवं चैरिटेबल चाम्र्स की चेयरपर्सन डॉ। ख्याति र्मंजाल और चैरिटेबल चार्म्स की सचिव मौमिता चौधरी ने इस वृक्षारोपण अभियान की जानकारी दी।

जागरूक करने का प्रयास

उन्होंने बताया कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करने का भी एक प्रयास है.इस कार्यक्रम में कई सदस्य शामिल थे, जिनमें रोटरी क्लब रांची के अध्यक्ष गौरव बागरोय, रोटरी क्लब की सचिव एवं चैरिटेबल चार्म्स की चेयरपर्सन डॉ। ख्याति, बिश्राम कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर मेहुल चौधरी और सुदिप्तो चौधरी, पब्लिक रिलेशन चेयरपर्सन रुपम झा, चैरिटेबल चार्म्स की सचिव मौमिता चौधरी, आरती सुल्तानिया, अभिषेक, निधि, स्मिता और श्वेता अधु किया शामिल थे। इस कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित थे, जो इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी देने आए थे। पौधरोपण का यह अभियान समाज में हरियाली बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन से लडऩे के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।