रांची (ब्यूरो) । श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी में मंगलवार को कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र महोत्सव की शुरुआत हुई। इस अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष तौर से सजाया गया है। प्रात: 7.00 बजे पंडित ज्ञानदेव मिश्रा एवं रामचंद्र उपाध्याय के द्वारा सामूहिक रूप से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश की स्थापना की गई एवं चंद्रभान तलेजा के द्वारा अखंड ज्योत प्रचलित की गई। 11 भक्तों के द्वारा 11 मां की अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई.मनोहर लाल जसूजा, रामचंद्र तलेजा एवं केसर पपनेजा द्वारा सुबह 8:00 बजे से दुर्गा स्तुति का सामूहिक पाठ कराया गया। उसके उपरांत आरती एवं अरदास की गई तथा भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

मां का विशेष श्रृंगार

संस्था के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने बताया कि मंदिर कमिटी द्वारा इस मौके पर मां का विशेष श्रृंगार किया गया है एव दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। साथ ही जानकारी दी कि नवरात्र के दिनों में श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ 9 से 17 अप्रैल तक प्रात: सात बजे से दस बजे तक होगा। महाअष्टमी के दिन 16 अप्रैल,मंगलवार को रात्रि नौ बजे से 1008 ज्योत प्रज्वलित की गई और श्री दुर्गा जागरण मंडली एवं मां भवानी ज्योत सेवा मंडल के द्वारा भजन - कीर्तन का कार्यक्रम रात्रि 11.00 बजे तक होगा। 17 अप्रैल को रामनवमी के पावन अवसर पर सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक श्री राधा कृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा एवं विशाल भंडारा चलाया जाएगा।

विसर्जन का कार्यक्रम

दशमी के दिन सुबह दस बजे से हवन एवं ज्योत विसर्जन का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की तैयारी में कमेटी के प्रधान मनोहर लाल जसुजा, रामचन्द्र तलेजा,चन्द्रभान तलेजा,केसर पपनेजा,नंदकिशोर अरोड़ा,हरीश अरोड़ा,सुशील गेरा,निखिल घेई, हरीश मनुजा,किशोरी मुंजाल,चन्द्रभान पपनेजा, सुनील कटारिया,गौरी शंकर मादनपोत्रा,किशोरी पपनेजा, मनोज किंगर,रौनक मिड्ढा,पंकज गखड़, महेश कुक्कड़,देवराज मनुजा, ललित किंगर, विशाल अरोड़ा जिमी अरोड़ा ,विकाश घई,विशाल अरोड़ा, नरेश खत्री, विनीत अरोड़ा एवं स्त्री सत्संग सभा की नीलम अरोड़ा, शकुंतला देवी मुंजाल ,पुष्पा काठपाल, चंदा तलेजा एवं मां भवानी सेवा मंडल की ज्योति अरोड़ा,रूबी अरोड़ा,निशा तलेजा, भावना किंगर संगीता मिड्ढा, दीप्ति जसूजा,सुनीता विज,पिंकी तलेजा, मीनू मिड्ढा, चेतना अरोड़ा, निशा पपनेजा, रश्मि काठपाल, सबिता मुंजाल, लीना मनुजा समेत अन्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।