रांची(ब्यूरो)। सिटी में महिलाओं का चेन पहन कर घर से निकलना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। न जाने कौन सी महिला कब बाइक स्नैचर्स निशाने पर आ जाए। हर दिन सिटी के अलग-अलग इलाकों से चेन स्नैचिंग की खबरें सामने आ रही हैं। पहले यह कुछ चिन्हित स्थानों पर ही हुआ करती थी, लेकिन अब हर गली, चौक-चौराहों पर स्नैचर्स अपने शिकार की तलाश में बैठे रहते हैं। बीते चार महीने में बाइकर्स गैंग ने 50 लाख से अधिक की चेन उड़ाये हैं। इसमें रिकवरी किसी भी मामले में नहीं हुई है। कुछ स्नैचर्स पुलिस के हाथ जरूर लगे लेकिन इनसे भी पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ। क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारी से लेकर सरकार लेवल तक समीक्षा बैठक की जा रही है, लेकिन सिटी में क्राइम कंट्रोल होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
इस माह भी चेन स्नैचिंग
राजधानी में आए दिन अपराधियों द्वारा लूट, डकैती, हत्या, रेप, सेंधमारी सहित अन्य गंभीर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें चेन स्नैचिंग का मामला भी शामिल है। बीते चार महीने में अपराधियों ने करीब 60 महिलाओं को निशाना बनाया और उनसे करीब 50 लाख मूल्य की सोने की चेन झपट लिये। इसमें फरवरी में चेन लूट की 11, मार्च में 19, अप्रैल महीने में 15 और मई में 15 चेन लूट की वारदात शामिल हैं। अपराधियों ने न्यूनतम 60 हजार रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये मूल्य तक की चेन लूटी। प्रत्येक चेन की अनुमानित कीमत 90 हजार के आधार पर इसका आकलन करने से स्पष्ट है कि अपराधियों ने 51,60,000 रुपये मूल्य की चेन लूटी। जून माह में भी चेन लूट पर पुलिस नियंत्रण नहीं ला सकी है। इस महीने अबतक चार महिलाओं से छिनतई हुई है।
इन इलाकों में बढ़ी चेन स्नैचिंग
मामले में सबसे गंभीर बात है कि घटना के बाद अपराधी फरार जो जाते हैं। पुलिस उन्हें तत्काल गिरफ्तार नहीं कर पाती है। इस वजह से अधिकतर केस में लूटी गयी चेन बरामद नहीं हो सकी है। राजधानी में विशेषकर चुटिया, सदर, लोअर बाजार, सुखदेवनगर, डोरंडा, अरगोड़ा, बरियातू और जगन्नाथपुर इलाके में अपराधी रेकी कर चेन लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं।
पुलिस की नरमी से भी बढ़े मामले
चेन स्नैचिंग करने वाले आरोपियों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करती है। इन पर कानून की कड़ी धाराएं भी नहीं लगाई जाती हैं। जिससे आसानी से स्नैचर्स पुलिस की पकड़ के बाद भी बाहर आ जाते हैं। वर्तमान में चेन स्नैचिंग मामले में पुलिस 356 और 382 के तहत केस दर्ज करती है। इन धाराओं के अनुसार आरोपी पर चोरी के प्रयास के केस दर्ज होते हैं। जबकि कुछ साल पहले तक ऐसे अपराधियों पर आइपीसी की धारा 392 के तहत केस दर्ज किया जाता था। इस धारा के तहत अपराधी पर कठोर कारावास का प्रावधान है।
हाल फिलहाल की कुछ प्रमुख चेन स्नैचिंग
केस-1
05 जून : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सेंटेविटा अस्पताल से निकलकर जब महिला गीता सिंह पीछे के रास्ते से पार्किंग की ओर पैदल अकेली जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला के गले से करीब 2.50 लाख रुपये मूल्य की चेन लूट ली।
केस 2
28 मई : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के क्यूबा अपार्टमेंट निवासी महिला सिद्दिका अशरफ के गले से अपार्टमेंट में घुसकर एक अपराधी ने गले से चेन छीन ली।
केस 3
24 मई : डोरंडा थाना क्षेत्र शुक्ला कॉलोनी निवासी डॉ प्रतिम कुमार के गले से घर के समीप ही अपराधियों ने गले से चेन लूट ली। चेन की कीमत करीब 1.25 लाख थी। घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था।
केस 4
23 मई : बरियातू थाना क्षेत्र के बरियातू रोड में डॉ रितेश कुमार की पत्नी श्वेता रंजन के गले से स्कूटी सवार दो अपराधियों ने चेन लूट ली। चेन की कीमत करीब 60 हजार रुपये थी।
केस 5
08 मई : कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगला स्कूल के समीप अपराधियों ने महिला सुस्मिता राय के गले से 14 ग्राम की चेन लूट ली। घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था।
केस 6
05 मई : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शहीद मैदान के पास अपराधियों ने सेल सिटी निवासी ईश्वर लाल गुप्ता की पत्नी के गले से चेन लूट ली। घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था।