रांची(ब्यूरो)। हाई स्कूल के बच्चों के पास आज पूरा मौका है। वे अपने करियर को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं? कौन सी फिल्ड में बच्चे अपना भविष्य बनाना चाहते हैैं, यह उन्हें आज ही डिसीजन लेना होगा। बच्चों के पास आज मल्टीपल ऑप्शन है। बच्चे नई-नई टेक्नोलॉजी से भी अपडेट हो रहे हंै। ऐसे में जरूरी है सही दिशा में सही ज्ञान प्राप्त करने की। तभी बच्चे खुद को फ्यूचर के लिए रेडी कर पाएंगे। इन्हीं बिंदुओं पर सोमवार को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम की ओर से करियर पाथ वे का आयोजन हुआ। यह आयोजन मोरहाबादी स्थित रांची यूनिवर्सिटी के आर्यभट्टï सभागार में हुआ। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के फ्यूचर पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। अमृता विश्वविद्यापीठम की ओर से एकेडमिक मैनेजर एवं काउंसलर डॉ शौरी कुटप्पा ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कई रोचक तथ्यों की जानकारी दी। साथ ही बच्चों का ज्ञानवद्र्धन करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया। अलग-अगल वीडियो क्लिप के माध्यम से बच्चों को आसानी से उनके भविष्य से संबंधित जानकारी दी गई। मंच का संचालन एंकर निधि ने किया। पाथवे सेमिनार का शुभारंभ अमृता विश्व विद्यापीठम के एकेडमिक मैनेजर एवं काउंसलर डॉ शौरी कुटप्पा, असिसटेंट मैनेजर रोहन पिल्लई, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ मुकुल शर्मा, दैनिक जागरण- आईनेक्स्ट के सीनियर जेनरल मैनेजर मनोज गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
बच्चे दिखे उत्साहित
करियर पाथ वे प्रोग्राम में शामिल होकर बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम दो सेशन में आयोजित हुआ। पहला सेशन सुबह साढ़े नौ से आयोजित हुआ। इसमें आरटीसी स्कूल, अनिता इंटरमीडिएट कॉलेज, हिल टॉप पब्लिक स्कूल समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। वहीं सेकेंड सेशन साढ़े बारह बजे शुरु हुआ। इस सेशन में एमएमके हाई स्कूल, आरटीसी इंग्लिश मीडियम और अन्य स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस प्रोग्राम में बच्चों की ओर से कई सवाल आए, जिसका डॉ शौरी कुटप्पा ने जवाब दिया।
लकी ड्रॉ से मिले गिफ्ट
बच्चों के सभागार में एंट्री से पहले उनका रजिस्टे्रशन कराया गया। सभी बच्चों को फार्म दिया गया था, जिसमे बच्चों ने अपना डिटेल फिल किया। इसी रजिस्टे्रेशन स्लिप के आधार पर बच्चों के बीच लकी ड्रा भी कराया गया। दोनो सेशन में तीन-तीन विजेताओं को आकर्षक गिफ्ट हैंपर दिया गया। फस्र्ट सेशन में सौरव, मो अली और अमीना परवीन विनर हुए तो वहीं सेकेंड सेशन में शीतल ठाकुर, सौर्य प्रतीक, लक्ष्मी कुमारी विजेता घोषित किए गए।
वीडियो क्लिप के माध्यम से करियर की जानकारी
स्पीकर शौरी कुटप्पा ने बच्चों को अलग-अलग वीडियो की मदद से मोटिवेट किया। साथ ही टेक्नोलॉजी से संबंधित कई जानकारी भी दी। भाग मिल्खा भाग के वीडियो क्लिप की मदद से अपने गोल पर फोकस रखना बताया तो वहीं टर्मिनेटर-2 के वीडियो क्लिप की मदद से टेक्नोलॉजी के बारे में बताया। वीडियो की मदद से बच्चों को भी समझने में आसानी हुई।
स्टूडेंट के पास है मौका
इस मौके पर क्लिनिकल सॉइकोलोजिस्ट डॉ मुकुल शर्मा ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं क्लास के बच्चों के पास आज पूरा मौका है कि वे अपना करियर किस दिशा में ले जाना चाहते हैं। उनके पैरेंट्स या टीचर वापस इस जगह पर नहीं आ सकते, लेकिन बच्चों के पास यह आप्च्र्यूनिटी है कि वे अपने टीचर्स और पैरेंट्स को पीछे छोड़ते हुए उनसे आगे निकलें। डॉ मुकुल ने बच्चों को उन सभी पहलुओं से अवेयर कराया, जिससे उनका भविष्य तय होगा। कार्यक्रम में अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर रोहन पिल्लई ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।
आज भी है सेमिनार, आप भी आएं
करियर पाथवे सेमिनाार मंगलवार को भी आयोजित है। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पहला सेशन होगा, जबकि दूसरा सेशन 11.30 बजे से 1.30 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम में क्लास 10, 11 और 12 के बच्चे शामिल हो सकते हैैं। बच्चे आर्यभट्टï सभागार पहुंचकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैैं। रजिस्ट्रेशन के लिए कार्यक्रम की शुरुआत से 15 मिनट पहले आयोजन स्थल पहुंचना होगा। लकी ड्रॉ में अगर नाम निकलता है, तो आकर्षक गिफ्ट हैैंपर भी मिलेगा। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के साथ ही एक किट भी दिया जाएगा।