रांची (ब्यूरो) । चेम्बर चुनाव 2023-24 के प्रचार के क्रम में मंगलवार को चैंबर चुनाव में शामिल 6 प्रत्याशियों ने अपर बाजार में जेजे रोड, ईस्ट मार्केट, वेस्ट मार्केट रोड, कपड़ा पट्टी, सोनल गली एवं श्रद्धानंद रोड का भ्रमण किया और व्यवसायियों से संपर्क साधा$ इस दौरान सभी 6 उम्मीदवारों ने व्यापारियों के समस्याओं की जानकारी ली$
काम करने की प्रतिबद्धता
व्यापारियों के आग्रह पर उम्मीदवारों सड़क के निर्माण, पार्किंग, भवन प्लान रेगुलराइजेशन व अन्य व्यावसायिक जटिलताओं से संबंधित परेशानियों के निराकरण लिए और भी शक्ति एवं सामंजस्य के साथ काम करने की प्रतिबद्धता दर्शायी$
प्रत्याशियों ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु प्रत्येक स्तर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया$ जनसंपर्क के दौरान अपर बाजार क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने सभी 6 प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया और सम्पूर्ण समर्थन देने की बात कही। पदयात्रा में रोहित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, अनीश बुधिया, विशाल पोद्दार के अलावा बाजार क्षेत्र के कई व्यापारी सम्मिलित थे$
प्रतीक ऑटोमोबाइल्स के वर्कशाप का उदघाटन
प्रतीक ऑटोमोबाइल्स के महिंद्रा अधिकृत सर्विस सेंटर के वर्कशाप का उदघाटन मंगलवार को किया गया।
ज्ञात हो कि प्रतीक ऑटोमोबाइल जिनका महिन्द्रा अधिकृत सर्विस सेन्टर अपने पुराने स्थान-पटेल चौक, स्टेशन रोड से स्थानांतरित हो कर कोकर इंडस्ट्रिरियल एरिया में प्रारम्भ हो गया है यह निरामाया अस्पताल के पास है$ नए वर्कशाप में मंगलवार से सभी प्रकार के महिन्द्रा के चार पाहिए वाहनों के सर्विस तथा एक्सीडेन्टल रिपेयरिंग का काम एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा$ नए वर्कशाप का शुभांरम्भ पियुष हेतमसरिया, स्व प्रवीण हेतमसरिया के पुत्र के हाथों संम्पन्न हुआ$ प्रतीक ऑटोमोबाइल्स के सभी वर्कशाप का काम इस नए वर्कशॉप में ही आधुनिक तकनीकों के द्वारा किया जाएगा$ इस अवसर पर पियुष हेतमसरिया डायरेक्टर के साथ महिन्द्रा के सीएम अंशशुमन बीस एवम् संदीपपान जेनेरल मैनेजर व अन्य उपस्थित थे।