रांची (ब्यूरो) । शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें यूजी, पीजी फाइनल ईयर से 183 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। आईसीआईसीआई एचआर टीम के तरफ से स्नेहा और आयुष ने प्री प्लेसमेंट टॉक के साथ चयन प्रक्रिया शुरू की। पहले स्टार में विद्यार्थियों को उनके जॉब रोल, लोकेशन और सीटीसी के बारे में बताया गया जिसके बाद इ'छुक विद्यार्थियों के समुह को अलग-अलग जीडीपीआई राउंड से गुजरते हुए मैनेजरियल और एचआर राउंड का सामना करना पड़ा।
ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट
इसके बाद इनके तकनीकी विश्लेषण के लिए आईसीआईसीआई के ऐप के माध्यम से ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट और व्यक्तिगत विवरण के लिए लिंक शेयर किया गया। कॉलेज के साथ चयनित विद्यार्थियों का लिस्ट 1 हफ्ते के अंदर शेयर किया जाएगा। आगे आने वाले सोमवार को (12 फरवरी) को बजाज अलायंस का कैंपस ड्राइव करंट और पासआउट विद्यार्थियों के लिए अयोजित किया जा रहा है, इक्चुक विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं और कैंपस के दिन उन्हें अपना अपडेटेड बायोडाटा, 1 पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक और मार्कशीट की कॉपी (ग्रेजुएशन या मास्टर्स), आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ-साथ उपस्थित होकर प्रक्रिया मैं भाग ले सकता हूं। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक शालिनी मिश्रा, स्वर्णजीत कौर, सरोज कुमार और अमन भकोडिय़ा का अहम योगदान रहा।