-टीचर बहाली पर ग्रहण, जेपीएससी मेन्स एग्जाम भी फंसा
-टेट पास करने के बाद भी भटक रहे हैं स्टूडेंट्स, जेपीएससी एग्जाम को लेकर बन गए हैं दो गुट
>ranchi@inext.co.in
RANCHI (22 Aug): झारखंड में सिस्टम के कारण स्टूडेंट्स के फ्यूचर पर ब्रेक लग गया है। बात चाहें टीचर बहाली की हो या जेपीएससी मेंस एग्जाम की। एकेडमिक काउंसिल की ओर से पहले टेट का एग्जाम लिया जाता है, इसके बाद यहां के स्टूडेंट्स को लगता है कि अब तो बहाली हो जाएगी। लेकिन मेरिट लिस्ट तैयार होने के दौरान हाइकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। फिफ्थ जेपीएससी पीटी का एग्जाम लिया गया। लेकिन मेन्स एग्जाम पर रोक लगा दी गई। ऐसा झारखंड में ही हो सकता है।
दो दिन पहले लगी रोक
झारखंड में टेट एग्जाम पास करने के बाद स्टूडेंट्स ने सपने संजोए थे कि अब उनकी नौकरी पक्की हो गई, लेकिन पहले तो मेरिट लिस्ट बनाने में देरी हुई। इसके बाद एजुकेशन मिनिस्टर ने इसे जल्द से जल्द बनाने का आदेश दिया। लेकिन दो दिन पहले हाइकोर्ट ने टीचर्स की बहाली पर क्0 सितंबर तक अंतरिम रोक लगा दी है। इस कारण क्7 हजार टीचर्स की बहाली नहीं हो पाएगी। मालूम हो कि पूरे झारखंड के लिए टीचर्स की बहाली होनी थी।
स्टूडेंट्स ने किया था हंगामा
कुछ यही हाल झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन का भी है। फिफ्थ जेपीएससी का पीटी एग्जाम लिया गया, लेकिन मेन्स एग्जाम पर सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है। कारण है कि पीटी एग्जाम में कई स्टूडेंट्स का ओएमआर शीट में गलत कोड भरने के कारण रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया था। इसके बाद स्टूडेंट्स ने हंगामा भी किया था। मेन्स एग्जाम करवाने के लिए जेपीएससी को अभी तक झारखंड सरकार की ओर से कोई ऑर्डर नहीं मिला है। जेपीएससी मेन्स एग्जाम करवाने और नहीं करवाने को लेकर दो गुट बन गए हैं। दोनों गुट के स्टूडेंट्स एजुकेशन मिनिस्टर गीताश्री उरांव से मिलकर अपनी-अपनी बात कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि यह मामला सीएम के पास है, इसलिए इस पर वह कुछ नहीं कर सकती हैं।