रांची (ब्यूरो) । एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुंदाग में पुस्तकालय विज्ञान के पिता कहे जानेवाले एसआर रंगनाथन की जयंती तथा लाइब्रेरियन डे के अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई। उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य एसके। मिश्र तथा लाइब्रेरियन सविता झा की उपस्थिति में विद्यालय की पूर्व छात्रा सह बिहार प्रशासनिक सेवा अधिकारी खुशबू कुमारी तथा पूर्व छात्रा सह डॉक्टर हर्षिता आलोक, रिम्स द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा प्रथम से द्वादश तक के विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों के रूप में ज्ञान का भंडार खोल दिया गया है। सभी विद्यार्थियों ने बारी-बारी से अपनी वर्ग शिक्षिकाओं के साथ पुस्तक प्रदर्शनी का दौरा किया। पुस्तकें देखते हुए विद्यार्थी काफी प्रसन्न दिखाई दिए, कारण कि वे अपनी रुचि के अनुरूप पुस्तकों का अवलोकन कर सकते थे। उन्हें पढ़ सकते थे। उक्त प्रदर्शनी में बच्चों के लिए एक तरफ हिंदी तथा इंग्लिश की मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कहानी की पुस्तकें थीं तो दूसरी तरफ उपन्यास के रूप में साहित्य का संसार सजा दिया गया था।

भाग लेने की तैयारी

इंग्लिश-हिंदी-संस्कृत के शब्दकोश रखे गए थे तो ऊंची कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों की पुस्तकें भी प्रदर्शित की गईं थीं.कक्षा द्वादश के विद्यार्थियों के भविष्य की तैयारी के लिए जेईई, नीट, एनडीए। कैट, क्लैट , एनटीएसई, केवीपीआई सरीखी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने की तैयारी में मददगार पुस्तकों की भी भरमार थी। इसके अलावा अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियों के लिए भी पुस्तकें भी उपलब्ध थीं.विद्यार्थी उन पुस्तकों को देखकर बेहद उत्साहित नजऱ आए। प्राचार्य संजीत कुमार मिश्र ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थी आधुनिक तकनीक तथा सोशल मीडिया से जुडक़र पुस्तकों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार की प्रदर्शनी उन्हें पुस्तकों के प्रति आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। विद्यार्थियों को पुस्तकों से दोस्ती करनी चाहिए, जो उनके भविष्य को उज्वल बनाने तथा उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मददगार साबित हो सकती है।