रांची (ब्यूरो) । बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यपालक निदेशक एम कार्तिकेयन को रांची शहर में मौजूद थे। इस अवसर का लाभ उठाते हुए बीओआई रांची अंचल ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी अभियान के तहत सामाजिक दायित्व की प्रतिबद्धता एवं आदिवासी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु लोहरदगा जिले के विभिन्न ग्रामवासियों को 100 मांदर, 75 नगाड़ा तथा 50 सोलर लैंपों का वितरण किया। ग़ौरतलब है कि, उक्त वाद्ययंत्र आदिवासी संस्कृति की धरोहर हैं तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व शुभ अवसरों पर प्रयोग में लाए जाते हैं।
संस्कृति के संरक्षण के लिए
कार्यक्रम का भव्य आयोजन माननीय वित्त मंत्री, झारखंड सरकार, डा। रामेश्वर उरांव के आवास पर उनकी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर फील्ड महाप्रबंधक मनोज कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा समाज के उत्थान व संस्कृति के संरक्षण के लिए उठाये जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण प्रयासों को विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर एसएलबीसी उप महाप्रबंधक सी गोपाला कृष्णा, उपमहाप्रबंधक दीप शंकर, सुब्रमण्यम, आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक एके पांडेय, मुख्य प्रबंधक ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक अभय खलखो, नजमुल होदा आदि उपस्थित थे। मंच संचालन मुख्य प्रबंधक विपणन अनुराग वर्मा द्वारा किया गया।