रांची (ब्यूरो) । मनोविज्ञान विभाग मारवाड़ी कॉलेज में एनईपी के आलोक में, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम की समीक्षा हेतु, बोर्ड औफ स्टडीज की बैठक मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनुजा विवेक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में एक्सपर्ट सदस्य के रूप में डॉ सादिक रज़ाक, असोसिएट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग,जो डायरेक्टर औफ आईक्यूएसी के रूप में कार्यरत भी हैं, एवम् डॉ अजय कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची तथा विश्वविद्यालय सदस्य के रूप में डॉ रोजलिना सिंह सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग रांची विश्वविद्यालय उपस्थित रहे और एल्युमिनाई सदस्य के तहत डॉ रिंपी कुमारी उपस्थित रहीं।

विस्तार से समीक्षा

बैठक में एनईपी के आलोक में लागू मनोविज्ञान के पाठ्यक्रम पर गहन एवं विस्तृत चर्चा की गई और पाठ्यक्रम के हर पहलू की विस्तार से समीक्षा भी की गई। साथ ही सदस्यों द्वारा सार्थक सुझाव दिए गए जिसे सर्वसम्मति से पाठ्यक्रम में शामिल करने का भी निर्णय लिया गया। सभी सुझावों को संकलित कर प्रस्तावित करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक का समापन विभागाध्यक्षा डा अनुजा विवेक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।