रांची (ब्यूरो) । रोटरी डे के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रांची नॉर्थ और सदर हॉस्पिटल के सहयोग से 23 फरवरी को डेविस हॉस्पिटल, कांके में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ब्लड डोनेशन कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा। इस कैंप में वॉलेंटियर्स ब्लड डोनेट कर सकते हैं। इस कैंप में कलेक्ट ब्लड राज्य के थैलेसिमिया के मरीज और अन्य जरूरतमंद मरीजों की मदद के रूप में दी जाती है।
खुला कैप्सूल आईएएस अकादमी
पिछले दिनों पहले रातू रोड चौक स्थित -गिरधर प्लाजा में कैप्सूल आईएएस अकादमी का उदघाटन किया गया है। अकादमी के डायरेक्टर अविनाश आर्य ने बताया की अकादमी मे आईएएस, स्टेट सिविल सर्विस, डिफेन्स और जनरल कम्पटीशन जैसे कम्पटीशन की तैयारी करवाई जाती है। कई ऑफिसर इस संस्थान से निकले हैं। संस्थान क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करती है। रांची को यूपीएससी और सिविल सर्विसेज का सेंटर बनाना ही संस्थान का एकमात्र लक्ष्य है। संस्थान का उदघाटन मेजर सर्जेंट अभिनव पाठक और हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक लाल ऋषिनाथ सहदेव ने किया।