रांची (ब्यूरो) । आइआइसीसी और आईएनआईएफडी संस्थान के द्वारा 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले बिजारे-24 का आयोजन अब 21 दिसंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम के वेन्यू में बदलाव नहीं किया गया है। यह पूर्व की तरह राजधानी के होटल रेडिशन ब्लयू ही रहेगा। विधानसभा चुनाव को लेकर लागू अचार संहिता के चलते तिथि में बदलाव किया गया है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से सहमति नहीं मिल पा रही है। यह जानकारी आइआइसीसी और आईएनआईएफडी के डाइरेक्टर डॉ मो महबूब आलम ने दी।
मार्केट में नई काइलैक
एक नए युग की शुरुआत के साथ नई कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलैक जल्द मार्केट में होगी। यह 6 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च होगी। कंपनी के सीईओ पीयूष अरोड़ा ने बताया कि काइलैक को खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है और इसे पूरी तरह भारत में ही बनाया गया है। ऐसे में, यह मेक इन इंडिया की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। यह एसयूवी आराम, सुरक्षा और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव का सही संयोजन है। ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जेनबा ने बताया कि काइलैक भारत में स्कोडा की सबसे बड़ी लॉन्च में से एक होगी और यह भारतीय ग्राहकों के लिए एक गेमचेंजर साबित होगी। काइलैक भारत में यूरोपीय तकनीक को आम लोगों के लिए उपलब्ध कराएगी। काइलैक में 25 से 'यादा सुरक्षा फीचर्स होगें, वहीं, कुछ खास वैरिएंट्स में लगभग 30 फीचर्स होंगे।