रांची (ब्यूरो) । आईआईसीसी तथा आईएनआईएफडी संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले फैशन शो कम एन्युअल डे बिजारे-24 का ऑडिशन शनिवार को सम्पन्न हो गया है। इसमें मॉडलिंग के लिए इ'छुक 50-60 लडक़े और लडकियों ने झारखंड के कई शहरों से भाग लिया। इसमें चयनित मॉडल ही अगामी दिनांक 27 अक्टूबर को होने वाले बिजारे शो में भाग ले पायेगे। किसी कारणवश कुछ प्रतिभागी भाग नहीं ले पाए। इसी वजह से फाइनल ऑडिशन राउंड 5 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जायेगा।

खिताब दिया जाएगा

इसमें सबसे सफल मॉडल को मिस्टर बिजारे -24 और मिस बिजारे - 24 के खिताब से भी नवाजा जाएगा। ज्ञात हो कि बिजारे- 24 फैशन शो का आयोजन होटल रेडिशन ब्ल्यू, रांची में किया जायेगा। इसमें संस्थान के ब'चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जायेगा। बिजारे शो पिछले 23 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है जो कि झारखंड का सबसे बड़ा फैशन शो है। इसमें प्रतिभागियों को 5 अलग अलग थीमो में 5 राउंड दिये जायेंगे, जिसमें आईवरी टेल्स (आईवरी राउंड), अरेबियान नाइट (अरेबियन फोक टेल्स राउंड), डाइ हार्ड (टाई एंड डाई राउंड), एलिगेंस इन आर्ट (ट्रेडिशनल राउंड) और ब्रेक-डि-आइस (क्रिएटिविटी राउंड) शामिल है। उक्त जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ मो महबूब आलम ने दी। वहीं मौके पर शिक्षकों में फैशन डिजाइनिंग विंग की एचओडी शिखा सरावगी, स्वीटी कुमारी अमृता मिश्रा, आफरीन इरशाद उपस्थित थे।

फाइनल ऑडिशन राउंड

फाइनल राउंड पांच अक्टूबर दोपहर 3.30 बजे से मेन रोड स्थित कटारूका हाउस सेकेंड फ्लोर, इंडिया होटल के बगल में आईआईसीसी, आईएनआईएफडी में होगा।