रांची(ब्यूरो)। एयरपोर्ट पर अक्सर पार्किंग की समस्या बनी रहती है। यहां वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था तो नहीं है, लेकिन पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का कारोबार खूब हो रहा है। पहले भी कई बार इस मुद्दे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट प्रमुखता से उठाता रहा है। फिर भी एयरपोर्ट अथॉरिटी इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। आए दिन रांची एयरपोर्ट पर पार्किंग एजेंट द्वारा पैसेंजर और उन्हें छोडऩे आए रिलेटिव्स के बीच झड़प की खबरें सामने आती रहती हैं। अभी कुछ दिन पहले भी एक पैसेंजर ने पार्किंग एजेंट की शिकायत की थी, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (जेसीपीडीए) और झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस पर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत हुई पर एक्शन नहीं
एयरपोर्ट की पार्किंग शुल्क निश्चित दर से बढ़ाकर लेने की शिकायत पैसेंजर कई बार कर चुके हैं। यहां का निर्धारित पार्किंग शुल्क 30 रुपए है, लेकिन पार्किंग एजेंट 90 से 100 रुपए तक वसूली लेते हैं। इसकी शिकायत भी एयरपोर्ट अथॉरिटी और लोकल थाना से की गई, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। कुछ लोग एजेंट द्वारा मांगी गई मनमाना राशि का भुगतान कर देते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इसका विरोध करते हैं। अभी हाल ही में पार्किंग को लेकर आम पब्लिक और पार्किंग एजेंट के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद पार्किंग एजेंट द्वारा निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त राशि वापस करनी पड़ी। एयरपोर्ट पर पार्किंग एजेंसी लेने वाली कंपनी लोगों से अवैध वसूली कर रही है। विरोध करने वालों के साथ बदसलूकी भी की जा रही है।
पार्किंग के नाम पर उगाही
एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले कुछ पैसेंजर से बात करने पर पता चला कि यहां गलत तरीके से पैसे की वसूली की जा रही है। पार्किंग में बैठे लोगों द्वारा 30 रुपए की जगह 90 रुपए देने को कहा जाता है। नहीं देने पर गाड़ी आगे नहीं ले जाने की धमकी भी दी जाती है। वहीं, इन्कार करने वाले के साथ बदसलूकी भी की जाती है। एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे एक शख्स ने बताया कि उनसे भी 30 की जगह 90 रुपए लिए गए थे। लेकिन जब इसका विरोध किया गया तो पार्किंग में बैठे लोग उनसे बहस करने लगे। जब उन्होंने प्रबंधन से इसकी शिकायत करने की बात कही तो फिर उन्हें 60 रुपए वापस कर दिए गए।
पार्किंग पूरी सिटी का प्रॉब्लम
पार्किंग की समस्या सिर्फ राजधानी की सड़कों, मार्केट और मॉल के आसपास ही नहीं है, बल्कि सिटी के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड भी इससे अछूते नहीं हैं। रेलवे स्टेशन पर हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं, कोई सिटी से बाहर जा रहा होता है तो कोई दूसरे राज्य या जिले से रांची आता है। उन्हें रिसीव करने वाले रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। लेकिन उन्हें गाड़ी पार्क करने के लिए स्थान नहीं मिलता। यही हाल एयरपोर्ट पर भी रहता है। हर दिन सैकड़ों टू व्हीलर, फोर व्हीलर एयरपोर्ट आते हैं। लेकिन यहां ढंग का पार्किंग प्लेस नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जेसीपीडीए ने उठाया मुद्दा
रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों को हो रही असुविधा पर झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (जेसीपीडीए) ने भी चिंता जताई है। साथ ही एयरपोर्ट डायरेक्टर से इसकी समीक्षा का आग्रह किया है। जेसीपीडीए के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था और पार्किंग शुल्क में मनमाना वसूली से यात्री काफी परेशान हैं। निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नहीं देने पर ठेकेदार द्वारा यात्रियों के साथ मिसबिहेव किया जा रहा है।
चैंबर ने डायरेक्टर से की कंप्लेन
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इन दिनों हो रही पार्किंग की समस्या की जानकारी चैंबर ने भी एयरपोर्ट डायरेक्टर को दी है। चैंबर ने लेटर लिखकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को इससे अवगत कराया है। चैंबर सदस्यों ने बताया कि पार्किंग शुल्क के नाम पर मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। सह सचिव अमित शर्मा ने बताया कि प्रबंधन को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि व्यवस्था सुधर सके।
पार्किंग की नहीं है प्रॉपर व्यवस्था
एयरपोर्ट पर आठ मिनट पार्किंग फ्री है। लेकिन इसकी भी मॉनिटरिंग नहीं होने से पार्किंग एजेंट गलत फायदा उठा रहे हैं। पार्किंग नहीं होने से टर्मिनल के सामने ही वाहनों की भीड़ लगी रहती है। पैसेंजरो को सी-ऑफ करने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आने वाले लोगों में कई ऐसे भी हैं जो पांच मिनट भी एयरपोर्ट पर नहीं रुकते, फिर भी उन्हें पार्किंग शुल्क देना पड़ता है।