रांची (ब्यूरो) । बायोम इंस्टीट्यूट रांची के विद्यार्थियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने लगातार दूसरे वर्ष नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में 700 अंक का आंकड़ा पार किया है। संस्था की छात्रा हलीमा महजबीन ने 720 अंक में से 701 अंक हासिल कर झारखंड की थर्ड टॉपर और संस्थान की टॉपर बनी है। हलीमा को ओबीसी कैटेगरी रैंक 514 और जेनरल रैंक 1545 हासिल किया है। नीट यूजी 2024 में बायोम इंस्टीट्यूट के 1412 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इनमें से 70 से अधिक ऐसे विद्यार्थी हैए जिन्होंने परीक्षा में 650 से अधिक अंक हासिल किया है। वहीं 130 से अधिक विद्यार्थियों ने नीट यूजी में 600 से अधिक अंक हासिल किया है। बायोम के छात्र आयुष कुमार पांडेय ने 695 अंक व ऑल इंडिया रैंक 1465 ए किरण कुमारी ने 692 अंक व ओबीसी कैटेगरी रैंक 1431 और फैजान अख्तर ने 692 अंक व ओबीसी कैटेगरी रैंक 1436 हासिल किया है।
ये हैं बेस्ट परफॉॅर्मर
इनके अलावा अन्य बेस्ट परफॉॅर्मर विद्यार्थियों में आयुष कुमार 690 अंक, गुलाम दस्तगीर 687 अंक, हिमांशु कुमार मेहता 685 अंक, अनिल कुमार महतो 685 अंक, प्रियांशु भारती 685 अंक, कौशवी राज 681 अंक, कुंदन कुमार 681 अंक, प्रेम कुमार 680 अंक, विशाल मंडल 680 अंक, लव कुमार साहा 680 अंक, अक्षिता आनंद 678 अंक, अरिबा तस्नीन 677 अंक, फैसल शमशाद 675 अंक, आदित्य राज 675 अंक, अलिशा श्रीवास्तव 673 अंक, आकांक्षा नितु 676 अंक, चंदन कुमार वर्मा 676 अंक समेत अन्य शामिल हैं। बायोम इंस्टीट्यूट में बुधवार को विद्यार्थियों ने अपने रिजल्ट का जश्न मनाया। विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन का श्रेय संस्थान के शिक्षकों को दिया। विद्यार्थियों के जश्न में संस्थान के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हुए।
रैंकर से 42 स्टूडेंट्स सफल
बायोम इंस्टीट्यूट में संचालित विभिन्न बैच के विद्यार्थियों के प्रदर्शन का आंकलन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। अकेले रैंकर बैच से 42 विद्यार्थी सफल हुए हैं। इसके अलावा रेसर बैच से 30 विद्यार्थी बेहतर अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक हासिल करने में सफल रहे। यह सभी विद्यार्थी निश्चित रूप से सरकारी मेडिकल कॉलेज में अपनी जगह बनायेंगे। नीट यूजी 2024 में सफल हुए विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को दिया है। सफ ल विद्यार्थियों ने कहा कि सिलेबस के साथ.साथ संस्थान का स्टडी मटेरियल नीट यूजी की तैयारी के लिए उपयोगी है। संस्थान के शिक्षक हमेशा सहयोग के लिए उपलब्ध रहते हैए डाउट क्लास के जरिये कंसेप्ट पर पकड़ बनाना आसान होता है।