रांची(ब्यूरो)। आने वाले दिनों में रांची और झारखंड के विद्यार्थी और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। स्टूडेंट्स का प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है। ये बातें डीआइजी अनुप बिरथरे ने कहीं। वह बायोम इंस्टीट्यूट रांची के एनुअल सम्मान समारोह को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे, गुरुनानक स्कूल भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मेडिकल प्रवेश परीक्षा यूजी नीट 2023 में अपनी सफलता का परचम लहराने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इसमें संस्था के यूजी नीट में स्टेट टॉपर विद्यार्थी एक छत के नीचे जुटे। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि रांची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे उपस्थित हुए। वहीं, विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील के हेड एडमिनिस्ट्रेशन कॉरपोरेट अरुण कुमार सिंह, बालपन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजेश कुमार, रिम्स रांची के डॉ अभिषेक रंजन, वर्मा यूरोलॉजी सेंटर के डॉ वेद प्रकाश वर्मा और सदर हॉस्पिटल के डॉ अजीत कुमार शामिल हुए।

स्टेट टॉपर को 2 लाख

डीआईजी अनुप बिरथरे व अन्य अतिथियों ने मौके पर यूजी नीट 2023 के सफल छात्रों को मोमेंटो, कैश प्राइज का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यूजी नीट की झारखंड टॉपर राखी कुमारी को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और दो लाख रुपए का चेक दिया गया। वहीं, संस्था की सेकेंड टॉपर माहिया माहेश्वरी को एक लाख रुपए, आदित्य अस्थाना को 75 हजार रुपए, प्रिया घोष को 65 हजार रुपए और अभय कुमार को 50 हजार रुपए का कैश प्राइज और ट्रॉफी दिया गया।

गेस्ट्स ने सराहा

सम्मान समारोह में यूजी नीट 2023 के झारखंड टॉपर विद्यार्थियों की सफलता की सराहना की गई। मुख्य अतिथि डीआईजी अनुप बिरथरे ने टॉपर छात्र-छात्राओं की सफलता को सराहा। कहा रचच्य की छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। यूजी नीट का परिणाम और झारखंड टॉपर राखी कुमारी ने इस बात को सिद्ध किया है। रचच्य और खासकर रांची में अब बेहतर शैक्षणिक संस्थाएं हैं जो विद्यार्थियों की क्षमता को बढ़ाने का काम कर रही हैं। विद्यार्थियों को अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को देना चाहिए। आने वाले दिनों में विद्यार्थी और बेहतर करने का प्रयास करें। रचच्य व देश को प्रशिक्षित डॉक्टर की जरूरत है, इसके लिए लगातार खुद को तैयार करें।

बायोम के स्टूडेंट्स का परचम

बताते चलें की इस वर्ष यूजी नीट-2023 की झारखंड टॉपर छात्रा राखी कुमारी (ऑल इंडिया रैंक 149, कैटेगरी रैंक 26) हासिल करने में सफल रही है। इसके अलावा बायोम इंस्टीट्यूट के सफल छात्र-छात्राओं में शामिल माहिया महेश्वरी (691 अंक), आदित्य अस्थाना (686 अंक), प्रिया घोष (683 अंक), अभय कुमार (675 अंक), सुप्रिया (675 अंक)च् च्योतिर्मय (670 अंक), श्रेया राज (666 अंक), तंजील (663 अंक), हिमांशु रंजन (663 अंक), अमरेंद्र कुमार (662 अंक), अंजलि यादव (655 अंक), ऋतिक राज (655 अंक), सोनम (650 अंक), अमन कुमार (650 अंक) समेत अन्य ने यूजी नीट में सफलता हासिल की है।