रांची (ब्यूरो) । नामकुम थाना परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर बुधवार को भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर पुजारी मुकेश भास्कर द्वारा विधि-विधान के साथ समाजसेवी सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह व एएसआई देवेंन्द्र सिंह के द्वारा पूजा कराई गई। इस मौके पर थाना प्रभारी इस्पेक्टर सुनील तिवारी व आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव द्वारा मंदिर की आधारशिला रखी गई।
प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि पूर्व से ही उक्त स्थान पर निर्माण के लिए चिन्हित किया गया था, जिसे आज शुभ मूहर्त को देखते हुए भूमि पूजन कराया गया है। उक्त पर स्थान पर श्री हनुमान मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि में प्रशिक्षु आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव, जिला परिषद् सह भाजपा युवा नेता रामावतार केरकेट्टा, पार्षद कुलभूषण डुगडुंग, मुखिया अनिता तिर्की, कांग्रेस रांची जिला उपाध्यक्ष रमेश पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष अशोक मुण्डा, मुन्ना बडाईक,समीर राय, प्रभाष झा, सब इंस्पेक्टर रवि केशरी, धीरज कुमार, बेबी झा, एएसआई पिन्टू पासवान, ललन सिंह, सीएल उरांव सहित सभी पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
टुसू मेला एक से बढक़र एक चौड़ल
तमाड़ प्रखंड के सारजमडीह बड़ा तालाब के समीप एक दिवसीय गौरांग टुसू मेला का आयोजन किया गया। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा उपस्थित थे। मेला में दूर दराज से एक से बढक़र एक टुसू चौड़ल पहुंचा है। चौड़ल के साथ आये नृत्य मंडलियों द्वारा संकृति का मिशाल पेश करते हुए बेहतर नृत्य कर लोगो का मन मोह लिया। मेला को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की टुसू पर्व हमारी पौराणिक संस्कृति धरोहर है। जरूरत है हमें इसे सहज कर रख आगे बढाने की। उन्होंने कहा की इस तरह के मेला का आयोजन से आपसी भाईचारा बढती है। मेला में आए टुसू चौड़ल में प्रथम पुरस्कार बोधडीह दूसरा पुरस्कार लुंगटु साथ ही तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार क्रमश: आमलेशा तथा हुरडीह को दिया गया। इस अवसर पर पूर्व चीफ ृअभियंता प्रमुख सिंघराय टूटी, मुखिया धानसिंह मुंडा, पंसस संजय सेठ, जिप सदस्य दिलीप सेठ, भीम सिंह मुंडा तथा आयोजक कमिटी के प्रेम सेठ और प्रताप सिंह अकलेश सेठ, सदानंद सेठ आदि शामिल थे।