रांची(ब्यूरो)। हमारी नजर पेरिस ओलंपिक खेलों 2024 का टिकट हासिल करने पर है। हालांकि यह दुर्भाग्य की बात है कि वंदना टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगी। एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान उनके गाल की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। हमें वंदना के अनुभव की कमी खलेगी। टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाली बलजीत कौर अपने वरिष्ठ हमवतन के स्थान पर कदम रखेंगी और भारत के लिए एक बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी निक्की भी उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी। निक्की 2016 में ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली झारखंड की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी थीं। ये बातें भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सह अनुभवी गोलकीपर सविता ने कहीं, जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम बहुप्रतीक्षित इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन(एफआईएच) हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर 2024 खेलने बुधवार को रांची पहुंची।
13 को अमेरिका से मुकाबला
सविता के नेतृत्व में भारतीय टीम ओलंपिक क्वालिफायर खेलेगी, जहां 13 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ भारतीय टीम अपना अभियान शुरू करेगी। एक टीम जिसके खिलाफ उन्होंने 2019 में टोक्यो ओलंपिक के टिकट के लिए लड़ाई लड़ी थी। मुख्य कोच जेनेके शोपमैन ने कहा कि 13 जनवरी 2024 को भारतीय समयानुसार 19:30 बजे भारत का मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका से होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोट्र्स18/जियो सिनेमा पर होगा।
रोमांचक होगा शुरुआती मैच
रांची पहुंचने पर, कप्तान सविता ने कहा, हम सभी महत्वपूर्ण एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के लिए रांची में वापस आकर उत्साहित हैं। पिछली बार जब हम महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यहां थे, तो घरेलू दर्शकों ने हमारा बहुत समर्थन किया था और हम यहां खेलने का भरपूर आनंद लिये। हम अपना अभियान शुरू करने के लिए उत्सुक हैं और दिलचस्प बात यह है कि हमारा पहला मैच यूएसए के खिलाफ है जिसके साथ हमने पिछला ओलंपिक क्वालीफायर खेला था। मुझे यकीन है कि यह एक रोमांचक शुरुआती मैच होगा और हम अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं।
ये है मैच शेड्यूल
पूल बी में रखी गई भारतीय टीम 14 जनवरी को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी और 16 जनवरी को इटली के खिलाफ खेलेगी। जबकि नॉकआउट मैच क्रमश: 18 और 19 जनवरी को होंगे। मैदान में अन्य टीमों में पूल ए में ओलंपिक रजत पदक विजेता जर्मनी, पूर्व एशियाई खेलों के चैंपियन जापान, चिली और चेक गणराज्य शामिल हैं। टूर्नामेंट की शीर्ष 3 टीमें पेरिस ओलंपिक खेलों 2024 के लिए क्वालीफाई करेंगी।