रांची (ब्यूरो) । श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) द्वारा बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। यह बाल कांवड़ यात्रा 4 अगस्त, की सुबह 7.00 बजे रातु रोड स्थित रामबिलास पेट्रोल पंप के सामने स्थित हरि ओम मंदिर से आरंभ होगी, जिसमें नन्हे मुन्ने बाल कांवडय़िा कांवड़ कलश उठाकर कृष्णा नगर कॉलोनी के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए रांची पहाड़ी मंदिर के नीचे स्थित महाकाल मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे।
समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि इस बाल कांवड़ यात्रा में बैंड बाजा के अलावा श्री शिव पार्वती जी की जीवंत झांकी भी होगी.श्री दुर्गा जागरण मंडली के भजन कलाकार पूरे रास्ते भजन की गंगा बहाएंगे।
स्वागत किया जाएगा
साथ ही बताया कि इस बाल कांवड़ यात्रा का कृष्णा नगर कॉलोनी के सभी चौक चौराहों में स्वागत किया जाएगा.समिति द्वारा इसका रजिस्ट्रेशन शुल्क ?401 रखा गया है, जिसमें समिति बाल कांवडय़िों को कांवड़ कलश,रस्सी,गेरुआ वस्त्र, पट्टा,पानी उपलब्ध कराएगी तथा जलाभिषेक के बाद समिति द्वारा सभी बाल कांवडय़िों को टॉफी बिस्किट और उपहार स्वरूप खिलौने के अलावा नाश्ता का पैकेट भी दिया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के नन्द किशोर सिंह चंदेल, गुलशन मिढ़ा, राजू काठपाल, दिलीप गुप्ता, जीतू अरोड़ा, नरेश मक्कड, अजय तिर्की, मोनू शर्मा, कैलाशी अरविंद सिंह, बाशु बेरा, मंजुला बेरा, पिया बर्मन एवं विवेक सिंह जुटे हुए हैं।