रांची (ब्यूरो) । बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 7 के आठवें दिन पहला मुकाबला जूनियर लीग सीजन 2 की बाबा ब्लास्टर्स और रूल ब्रेकर्स की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बाबा ब्लास्टर्स की टीम रूल ब्रेकर्स को हराकर दूसरी फाइनलिस्ट बनी.बाबा ब्लास्टर्स के यश कटारिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया.जूनियर लीग के फाइनल का मुकाबला बाबा ब्लास्टर्स और गेम चेंजर्स की टीमों के बीच होगा। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सीनियर लीग का पहला मैच बिग शॉट और खालसा सुपर किंग्स के बीच खेला गया.बिग शॉट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया परंतु खालसा सुपर किंग्स की धार धार गेंदबाजी और कसे हुए क्षेत्ररक्षण के कारण मात्र 24 रन पर सिमट गई।
पांच विकेट से जीत दर्ज
जवाब में उतरी खालसा सुपर किंग्स की टीम ने मात्र 3.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर पांच विकेट से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट की पहली सेमी फाइनलिस्ट बनी। खालसा सुपर किंग्स के सक्षम काठपाल तीन विकेट हासिल कर और नाबाद 7 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। दूसरे मुकाबले में लाल टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए,लक्ष्य का पीछा करने उतरे खालसा किंग की टीम कृषि किंगर की सटीक गेंदबाजी की बदौलत 61 रन ही बना सकी और 9 रनों से मैच गंवा दिया। कृषि किंगर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
भूषित मैन ऑफ द मैच
वहीं तीसरा मुकाबला ओशिएनिक ब्लास्टर्स और किंग्स आर्मी के बीच खेला गया.ओशिएनिक ब्लास्टर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए परंतु किंग्स आर्मी की टीम निर्धारित 8 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 49 रन ही बना सकी और दो रनों से मैच हार गई। 4 विकेट हासिल करने वाले भूषित सरदाना मैन ऑफ द मैच बने। टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले में रांची हंटर्स और कृष्णा फाइटर्स के बीच का मैच बेहद रोमांचक रहा.कृष्णा फाइटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए,लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची हंटर्स की टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से जीत हासिल की.निशांत मुंजाल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संस्था के सचिव अश्विनी सुखीजा ने बताया कि सीनियर वर्ग के दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे और इसके बाद जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग का फाइनल खेला जाएगा.साथ ही जानकारी दी की सीनियर टीम की फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों की एंट्री आईपीएल की तर्ज पर कराई जाएगी.इस मौके पर टूर्नामेंट के फोटोग्राफी पार्टनर शुभम घोष फोटोग्राफी द्वारा ड्रोन से मैच की रिकॉर्डिंग की जाएगी।