रांची (ब्यूरो) । बूटी मोड़ स्थित छोटानागपुर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक दिवसीय बैडमिंटन टूनामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैडमिंटन टूनामेंट प्रतियोगिता की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक सुखनाथ महतो ने बैडमिंटन खेल कर बच्चों का प्रोत्सान कर शुभ आरम्भ किया किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में सहायक होती हैं। प्रतियोगिता में कक्षा पांच और छह के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 11 के दो टीम बनाई गई जिसमें कक्षा छह के बच्चों विजय रहे। इस मौके पर स्कूल के निदेशक सुखनाथ महतो ने सभी बच्चों की सहराना करते हुआ भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की बधाई के साथ और सभी सदियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे विजय यादव, मयंक कुमार, करण कुमार, आराध्या कुमारी, खुसी कुमारी, प्रिंस कुमार समेत अन्य शामिल हुए।
एसआर डीएवी में मना एनुअल डे
एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुंदाग में वार्षिकोत्सव अनुगूंज का भव्य आयोजन किया गया। प्राचार्य एसके मिश्र ने विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कमांडिंग ऑफिसर 1, झारखंड नेवल यूनिट एसके अवस्थी, प्रसिद्ध समाजसेवी शत्रुघ्न लाल गुप्ता एवं सुशीला गुप्ता, डीएवी पब्लिक स्कूल्स के विभिन्न जोन के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एमके सिन्हा, संजय कुमार मिश्रा समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर प्राचार्य एसके मिश्र ने विद्यार्थियों को डीएवी संस्थान में शिक्षा के साथ संस्कार प्राप्त करने की परंपरा को अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि आईपीएस। अखिलेश कुमार झा आईजी साउथ छोटानागपुर ने अपने संदेश में वार्षिक समारोह अनुगूंज के लिए विद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति को आत्मसात करते हुए आधुनिकता को अपनाने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों को देश की प्रगति में नि:संकोच योगदान देने की प्रेरणा दी।