रांची (ब्यूरो) । मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में समर्पण शाखा द्वारा पतंग फेस्टिवल नानी एंक्लेव में रखा गया। संस्था ने पतंग उत्सव को जागरूकता अभियान द्वारा संदेश दिया जो इस प्रकार है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंदिरों के पास उनकी साफ सफाई का जागरूकता अभियान, रक्तदान महादान के तहत 20 जनवरी से 28 जनवरी का जो रक्तदान आयोजन हो रहा है जिसे पतंग उड़ा के यह संदेश दिया गया कि यह आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें, नर सेवा नारायण सेवा के तहत बढ़ती हुई ठंड को देखकर शाखा द्वारा जरूरतमंद की सेवा का निरंतर प्रयास रहेगा।
निरंतर भाव से
शाखा की अध्यक्ष श्वेता भाला ने कहा समर्पण शाखा द्वारा यह प्रयास रहा है, कोई भी सेवा हो निरंतर भाव से करते रहना चाहिए। शाखा के के सदस्यों ने मकर संक्रांति के उपलक्ष में पतंग फेस्टिवल को बहुत आनंद और उत्साह, जोश से मनाया।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्वेता भाला, सचिव सपना सिंघानिया, उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सुमिता लाठ, दीपिका मोतिका, रोज़ी खंडेलवाल, विनीता बिहानी, ज्योति अग्रवाल, शशि बंका, कविता उपस्थित थी।
मेगा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
एसएसबी 26 वीं वाहिनी अंतर्गत डुंगरडीह समवाय के लुंगटू स्थित खेल मैदान में नागरिक कल्याण कार्यक्रम वर्ष 2023-24 के अंतर्गत समवाय के कार्यक्षेत्र में आने वाले 8 टीमों के बीच मेगा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सचिन कुमार द्वारा किया गया। बताते चलें की टूर्नामेंट का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को मुख्य धारा मे लाने तथा फिटनेस, ताकत, सहनशक्ति समन्वय, लचीलापन के साथ टीमवर्क अनुशासन और सामाजिक जुड़ाव को विकसित करना है। वाहिनी के कमांडेन्ट महोदय एसडी शेरखाने द्वारा खेल में विशेष रुचि रखते हुए वाहिनी के नक्सल प्रभावित कार्य क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने हेतु टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के दौरान द्वितीय -कमान अधिकारी सचिन कुमार, सहायक कमांडेंट सोमेन गोराई तथा बल के अन्य सदस्यों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।