रांची (ब्यूरो) । आरकेडीएफ विश्वविद्यालय रांची में विधि विभाग (लॉ डिपार्टमेंट) द्वारा एक दिवसीय साइबर सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस चटर्जी के स्वागत भाषण से हुआ। छात्र-छात्राओं द्वारा साइबर जागरूकता से संबंधित पीपीटी, पोस्टर, नाटक प्रस्तुत किया गया।

जागरूक करने में सहायक

कुलपति ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय में जिस गति से अपराध बढ़ रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर डीन एकेडमिक डॉ राजीव रंजन, डॉ अनिता कुमारी, अमित झा, आकाश सिंन्हा, दिव्यानी श्रुति अन्य फैकल्टी एवं स्टूडेंट मौजूद थे