रांची (ब्यूरो) । वीवीपीएस में रविवार को वार्षिक उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक के लगभग 400 बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृपानंद झा (आईएएस, सचिव परिवहन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग, झारखंड) एवं मनू झा उपस्थित रहे। इस मौके पर रांची के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रचार्य एवं प्राचार्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या जया प्रसाद ने विद्यालय के शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक, गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जिसमें वर्ष पर्यंत विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।

ब्लू ब्लेजर एवं टाई

इस समारोह में वर्षभर में हुई, गतिविधियों, शिक्षण, शत - प्रतिशत उपस्थिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 246 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किए गए। साथ ही सत्र 2023 - 24 के 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के हाथों स्मृति चिह्न एवं मेडल पहनाकर उनकी प्रतिभा को उभारा। साथ में 90 प्रतिशत ऊपर अंक लाने वाले सभी स्कूली बच्चों को भी ब्लू ब्लेजर एवं टाई देकर उनके हौसले एवं लगन को बढ़ावा दिया गया।