रांची (ब्यूरो) । कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पद रोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी गान द्वारा किया गया। प्रार्थना के बाद छात्र परिषद की घोषणा की गई। इसके बाद छात्रों ने प्रशासन पद की शपथ लेते हुए उन्होंने अनुशासन, कर्मनिष्ठा, ईमानदारी समय की पाबंदी के साथ अपने कार्यों को सुचारू रूप से करने का निर्णय लिया। इतनी शक्ति हमें देना दाता इस गाने के माध्यम से छात्रों को लक्ष्योन्मुख व्यवहार के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थी परिषद का सम्मान किया गया तथा शिक्षक सत्य प्रकाश ने कर्तव्य परायणता को निभाते हुए विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त करने की सीख दी। मौके पर प्राचार्या महोदया किरण यादव ने आशीर्वाद स्वरुप छात्रों को अपने कर्तव्य पथ पर निर्भय होकर आगे बढऩे की सलाह दी तथा उन्होंने कहा ना केवल स्कूल बल्कि समाज के प्रति भी उत्तरदायित्व निभाना अति आवश्यक है। शिक्षिका श्वेता सिंहा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया तथा कक्षा 11वीं की माधुरी और स्मृति ने मंच संचालन बखूबी निभाया। शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।
जेवियर्स कॉलेज में अवेयरनेस प्रोग्राम
संत जेवियर्स कॉलेज रांची के रोटरैक्ट क्लब ने गुरुनानक हाई स्कूल में रोड गार्डियन नामक ट्रैफिक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अतिथि आदित्य पांडे (सहायक कलेक्टर, यूटी, रांची), वरिष्ठ निरीक्षक अजय कुमार, रोड सेफ्टी इंजीनियर गौरव कुमार, रोटरी सचिव डॉ। ख्याति मुंजाल, रोटरी अध्यक्ष गौरव बगरॉय और गुरुनानक स्कूल की प्रिंसिपल कैप्टन सुमित कौर शामिल थे। इस में छात्रों को ट्रैफिक सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया, एक प्रस्तुति दिखाई गई और क्विज़ प्रतियोगिता हुई जिसमें विजेताओं को उपहार दिए गए।