RANCHI: अब स्कूल-कॉलेजों के बाहर बेवजह खड़े रहने पर शामत आएगी। रांची पुलिस ने छेड़खानी रोकने के लिए एक बड़े अभियान की शुरुआत कर दी है। गुरुवार को एंटी ईव टीजिंग ड्राइव के तहत पुरुलिया रोड स्थित शैक्षणिक संस्थानों के आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान कई लड़कों को संदिग्ध रूप से स्कूलों के बाहर खड़ा पाया गया। पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछताछ की। आईडी चेक किया और सत्यापन के लिए थाने लाया गया। बाद में बांड भराकर उन्हें सख्त ताकीद के साथ छोड़ा गया।

सीटी एसपी कर रहे थे नेतृत्व

छेड़खानी के खिलाफ अभियान की शुरुआत सेंट जेवियर कॉलेज से हुई। इस क्रम में सिटी एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने एक्सआईएसएस, संत अन्ना स्कूल, वीमेंस कॉलेज और लोयला ग्राउंड के आसपास खड़े युवकों से पूछताछ की। अभियान नें सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता भी शामिल थे। सभी स्कूल एवं कॉलेज प्रबंधन से एसपी ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा। इस दौरान चाय एवं पान दुकान के संचालकों से भी पुलिसवालों ने बातचीत की और उनसे स्कूल-कॉलेज के बाहर सिगरेट, तंबाकू आदि नहीं बेचने को कहा।

छात्राओं से की बातचीत, नंबर भी दिये

सिटी एसपी व डीएसपी ने स्कूल-कॉलेजों में छात्राओं से भी मुलाकात की। उन्होंने जानना चाहा कि स्कूल आते-जाते समय उन्हें किस-किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान छात्राओं के बीच शक्ति कमांडो के नंबर भी बांटे गए। शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधन से भी कहा गया कि वे अपने परिसर में स्थानीय थाना, शक्ति कमांडो और वरीय पुलिस पदाधिकारियों के लैंडलाइन तथा मोबाइल नंबर फ्लैश करें।

सात युवाओं को पकड़ा गया

एंटी ईव टीजिंग अभियान के तहत गुरुवार को पुरुलिया रोड स्थित शैक्षणिक संस्थानों के पास से कुल सात युवाओं को पुलिस ने पकड़ा। सभी बिना काम के ही स्कूलों के बाहर खड़े थे। पुलिस को देखते ही वे इधर-उधर भागने लगे। सिटी एसपी ने खदेड़ कर पकड़ा। सातों युवाओं को जीप में बिठाकर लोअर बाजार थाने लाया गया। यहां चार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। शेष तीन के माता-पिता को बुलाया गया। उन्हें भी बाद में छोड़ दिया गया।

--

कोट

छेड़खानी जैसे अपराध किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे। छात्राओं के साथ ही अन्य महिलाओं को एक सुरक्षित रांची का अनुभव कराया जाएगा। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बेहद गंभीरता से निपटा जाएगा।

अमन कुमार, सिटी एसपी, रांची