रांची (ब्यूरो) । रविवार को कंट्री क्रिकेट क्लब की 12वीं वार्षिक आम सभा बैठक जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स धुर्वा रांची में सम्पन्न हुई। वार्षिक आम बैठक को अध्यक्ष राजेश वर्मा ने सदस्यों को संबोधित किया और अंतिम वर्ष का क्लब का सारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसके बाद सचिव राहुल झा ने सभा को संबोधित किया और क्लब का सारा ब्यौरा दिया। इसके बाद कोषाधयक्ष भानु प्रताप सिंह ने पिछले साल के वित्तीय लेन देन के विषय में विस्तार से सदस्यों के बीच में रखा। वार्षिक आम बैठक मे उपाध्यक्ष संजय पांडे, संयुक्त सचिव पवन कुमार कार्यकारिणी के राजीव रंजन, सुशील कुमार, अजीत कुमार, विशाखा झा इंदर शेखर, गुरदयाल सिंह नामधारी,नितिन सराफ, अर्शे आलम साहित क्लब के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

डॉ अमित बने केंद्रीय संगठन मंत्री

प्रो डॉ अमित चौधरी, सहायक प्राध्यापक, मारवाड़ी महाविद्यालय को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी का केंद्रीय संगठन मंत्री बनाया गया है, जो पार्टी के संगठनात्मक मामले को संभालेंगे, साथ ही जेबीकेएसएस/जेकेएलएम के लक्ष्यों की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। डॉ अमित अपने पूर्व अनुभव के द्वारा पार्टी के संगठनात्मक विस्तार को नया आयाम देंगे। डॉ अमित अनुभवी शिक्षाविद है, कुर्मी समाज के युवा प्रकोष्ठ के महासचिव भी हैं। निश्चित तौर पर संगठन विस्तार में इनके नेतृत्व में पार्टी बेहतर करेगी। पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो एवम केंद्रीय कार्यकारिणी समिति ने सभी नवनियुक्त, सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठनात्मक कार्यों का निर्देश दिया है।