रांची (ब्यूरो) । जी एंड एच हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव संपन्न जी एंड एच हाई स्कूल में 3 फरवरी को हर्सोल्लास पूर्वक वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जस्टिस अंबुज नाथ एवं सम्माननीय अतिथि आरआर प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सचिव उदय शंकर दयाल, प्रबीर दयाल एकेडमिक एडवाइजर बीके सिंह तथा प्राचार्य दिलीप कुमार झा भी मौजूद थे। तत्पश्चात स्वागत गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बेबी प्री नर्सरी तथा प्रेप वन के छात्रों द्वारा जंगल गीत प्रस्तुत किए गए। इसके अलावे फ्लावर डांस नागपुरी नृत्य, लावणी घुमर, बिहु डांस सम्बलपुरी नृत्य, नाटक इत्यादि प्रस्तुत किए गए। सभी कार्यक्रम अत्यंत ही लुभावने थे। अभिभावकों एवं दर्शकों ने छात्रों के कार्यक्रम का तहे दिल से प्रशंसा किया।

अनुशासन को अपनाएं

किसी भी स्कूल का वार्षिकोत्सव संपूर्ण विद्यालय का दर्पण होता है। इस कार्यक्रम में प्राचार्य दिलीप कुमार झा ने विद्यालय के छात्रों द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा एकेडमिक सत्र 2023-2024 के छात्रों को सम्मानित किया जो कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए थे। मुख्य अतिथि अंबुज नाथ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन को अपनाएं एवं जीवन पथ पर आगे बढ़े। सम्मानीय अतिथि आरआर प्रसाद ने भी सभा को किया तथा छात्रों को उत्साह एवं अपनी क्षमता का सही प्रयोग करते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन ए हक के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।