रांची (ब्यूरो) । अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल न्यू अशोक नगर रांची में आज बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जूनियर सेक्शन के बच्चों को दो ग्रुपों में बांटकर सलाद मेकिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से पंचम तक के चारों हाउस के बच्चों ने भाग लेते हुए अपनी कला एवम प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के एक्टिविटी इंचार्ज सुमन सिंह के नेतृत्व में शिक्षिका अर्शी बानो, तबस्सुम खातून, सरिता कुमारी, अंजू कुमारी, सुनीता धर और नाफिस फातिमा ने बढ़ चढक़र अपना सहयोग दिया।
कई तरह की रेसेपी
विद्यार्थियों की ओर से पत्ता स्लाद, मक्का स्लाद, क्रीम स्लाद, स्प्राउट स्लाद, कॉर्न चाट के अलावे कई अन्य प्रकार के व्यंजन सलाद के रूप में तैयार कर प्रदर्शित किया गया। इस क्रम में बच्चों ने फल और सब्जियों से बने कई प्रकार के गुलदस्ता को भी बनाकर प्रदर्शनी के लिए रखा गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को सब्जी, फल और अंकुरित बीज से सलाद बनाने एवम सजाने की विविध प्रकार की विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यालय के निदेशक डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशिका सुषमा सिन्हा एवम प्राचार्या श्रावणी पाण्डेय के द्वारा विजयी प्रतिभागी के रूप में ग्रुप ए से प्रथम पुरस्कार अनीश लिंडा, द्वितीय पुरस्कार प्रिंस रोजारियो को एवम तृतीय पुरस्कार सम्मलित रूप से ऐश्वर्या कुमारी और युसूफ अली को दिया गया। जबकि ग्रुप बी से प्रथम पुरस्कार अमन कच्छप को, द्वितीय पुरस्कार सम्मलीत रूप से कृष्णा दास और अंश मुंडा को एवम तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से हिमांशु उरांव और एलिस तिर्की को दिया गया।